Advertisement Carousel

मुठभेड़ में मारा गया बुरहान का साथी हिजबुल कमांडर सबजार, अबतक 8 आतंकी ढेर

जम्मु  / भारतीय सेना के जवानों ने शनिवार को घाटी में आतंकियों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आतंकियों को ढेर कर दिया। पहली कार्रवाई सेना द्वारा बारामुला जिले से लगती एलओसी के रामपुर सेक्टर में की गई, यहां घुसपैठ कर रहे छह आतंकियों को सतर्क जवानों ने मार गिराया।

वहीं दूसरी कार्रवाई दक्षिणी कश्मीर के त्राल इलाके में हुई। त्राल में बीती रात से चल रही मुठभेड़ में सेना ने हिजबुल के टॉप कमांडर सबजार अहमद समेत दो आतंकियों को मार गिराया है। सबजार हिजबुल के पोस्टर बॉय बुरहान वानी का करीबी था। बुरहान के मारे जाने के बाद सबजार दक्षिणी कश्मीर में काफी सक्रिय था। सबजार के अन्य साथियों के साथ सेना की मुठभेड़ अभी जारी है।

जानकारी के मुताबिक एलओसी के रामपुर सेक्टर में कुछ आतंकियों का दल घुसपैठ कर रहा था, इसी दौरान वहां तैनात जवानों ने उनको ललकारा। जिस पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना ने छह आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों से चार एके राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है। इलाके में कुछ अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को एलओसी के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान ने बैट हमला किया था। सेना ने इस हमले को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। साभार – अमर उजाला

 

 

error: Content is protected !!