Advertisement Carousel

रेलकर्मी ने चिकन खाने सात दिन की छुट्टी मांगी, अावेदन सोशल मीडिया में वायरल

कोरबा / एक अनौखा आवेदन सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जो फ़िलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है आवेदन बेहद ही दिलचस्प है। कोरबा के एक रेलवे कर्मचारी ने चिकन खाने के लिए सात दिन छुट्टी मांगी है। यह अनौखा मामला दीपका रेलवे साइडिंग का है। बताया जा रहा है कि यहां ग्रेड टीए-2 (पोर्टर) के पद पर कार्यरत रेलकर्मी पंकज राज गोंड़ ने दीपका साइडिंग के स्टेशन मास्टर श्याम बारगे से 15 जून को मुलाकात कर कुछ दिनों की छुट्टी मांगी।
17 जून से पंकज राज का एक आवेदन सोशल मीडिया में हुआ वायरल।
पत्र में लिखा है कि मैं पंकज गाेंड़ दीपका रेलवे साइडिंग में कार्यरत हूं। महोदय से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि अगले माह से सावन शुरू हो रहा, इसलिए घर में चिकन नहीं बनेगा। चिकन नहीं खाया तो शरीर में कमजोरी आ जाएगी और मैं दीपका साइडिंग में 24 घंटे कार्य नहीं कर पाऊंगा। अत: महोदय से निवेदन है कि मुझे चिकन खाने के लिए 20 से 27 जून तक छुट्टी देने की कृपा करें, ताकि मैं सात दिन में चिकन खा कर एक महीने का कवर कर सकूं। खास बात यह है कि पंकज की अनुकंपा नियुक्ति कुछ माह पहले ही हुई है।
सोशल मीडिया में वायरल इस छुट्टी के आवेदन पत्र में स्टेशन मास्टर दीपका का सील और हस्ताक्षर है। इससे यह माना जा रहा है कि स्टेशन मास्टर ने चिकन खाने के लिए सप्ताह भर की छुट्टी स्वीकृत की है।

error: Content is protected !!