Advertisement Carousel

हाय राम ! स्कूलों में बच्चों से लिया जा रहा है काम, बोरी और बाल्टियों में भर कर ला रहे बच्चे मुरुम, भगवान भरोसे कोरिया में शिक्षा व्यवस्था

कोरिया / मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उजियारपुर के छात्र / छात्राएं स्कूल के दौरान पढ़ाई के समय मैदान में फावड़ा चलाते, बाल्टी में मुरुम मिट्टी ला कर शाला के सामने गिराते नजर आये। कोई बच्चा मैदान में फावड़े से मुरुम खुदाई कर बाल्टी में ला रहा था तो कोई बोरी में मुरुम मिट्टी ला रहा था और स्कुल के शिक्षक छात्र / छात्राओं को काम जल्दी करने की सलाह दे रहे थे, तभी हमारी नजर इस कारनामे में पड़ी और हमनें इस पुरे वाक्या को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान शिक्षकों ने हमें देख बच्चों को काम करने से रोकने के बजाय खुद साथ मे काम करना बेहतर समझा। जिसके बाद बच्चो से श्रम कराये जाने के मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी से हमनें सवाल पूछा तो जबाब रटा – रटाया आया की …. जांच कर कार्यवाही की जाएगी……

aviary-image-1499601007581यह ताजा मामला कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विकास खंड उजियारपुर का है जहां कोई बच्चा मैदान में फावड़े से मुरुम खुदाई कर बाल्टी में ला रहा है तो कोई बोरी में मुरुम मिट्टी लाता दिखाई दे रहा है। इधर स्कूल में श्रम करने वाले बच्चो से जब हमने बात की तो बच्चों ने बताया की गुरुजी ने कहा था की मुरुम मिट्टी डाल दो आखिर तुम्ही लोग को तो स्कूल आने में दिक्कत आती है और बस बच्चें काम पर लग गए।

इस मामले को लेकर जब हम विकासखंड के जिम्मेदार शिक्षा अधिकारी के पास पहुचे तो उन्होंने वही रटाया जवाब दिया की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। लेकिन साहब जरूरत कार्यवाही की नहीं है जरूरत है जागरूकता की शिक्षको के साथ अधिकारियों के समन्वय का जो फिलहाल कोरिया में तो नहीं दिखाई देता।

गौरतलब है की कोरिया जिला तो विकास के नए आयामों को छू रहा है लेकिन इस जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड की ये तस्वीरे बिल्कुल उलट है ख़ास कर इस विकासखंड के शिक्षा विभाग की हालत और बदतर है।

शायद यही एक बड़ी वजह है जो अभिवाहक अपने बच्चों के सपनों को पुरा करने किसी सरकारी नही बल्कि निजी स्कूलों में भेजतें है। जहां उन्हें ये विस्वास रहता है की उनके बच्चों को अच्छी मिलेगी न की स्कूलों में मजदूरों की तरह काम कराया जाएगा।

error: Content is protected !!