Advertisement Carousel

वीरों को समर्पित gallantryawards.gov.in पोर्टल की शुरूआत

दिल्ली / स्वतंत्रता से अब तक वीरता पुरस्कारों से सम्मानित देश के नायकों की याद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज gallantryawards.gov.in वेबसाइट की शुरुआत की।

gallantryawards.gov.in वेब पोर्टल पर देश के वीर पुरुषों और महिलाओं, नागरिकों और सशस्त्र बल कर्मियों के जीवन से जुड़ी घटनाओं को संरक्षित किया जाएगा जिससे लोगों को इस बारे में जानकारी मिले।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर आम लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास कोई ऐसी जानकारी या तस्वीर है जो छूट गई हो वे उसे फ़ीडबैक लिंक के ज़रिये साझा कर सकते हैं।

error: Content is protected !!