कोरिया / कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ स्टेनो संतोष पांडेय का तबादला पिछले दिनों राज्य सरकार ने प्रशासनिक आधार पर बलरामपुर कर दिया,जिसके बाद कलेक्टर कोरिया द्वारा अपने आदेश क्रमांक 7212/स्था./न.क्र.-26/2017 दिनाँक 25.8.2017 के तहत रिलीव भी कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आदेश जारी होने के बाद संबंधित कर्मचारी को कार्यालय से भारमुक्त माना जाता है, लेकिन इसे स्टेनो पांडेय की हठधर्मिता ही कहा जा सकता है कि वे रिलीव होने के बावजूद दूसरे दिन शनिवार को पुनः न सिर्फ कार्यालय पहुँचे बल्कि रोजाना की तरह फोन रिसीव करने से लेकर अपना कामकाज भी निपटाते रहे। इससे लगता है कि कलेक्टर कार्यालय की स्टेनो कुर्सी के प्रति उनका प्रेम कम नही हो रहा है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि रिलीव के बाद वे जब शनिवार को कार्यालय में थे तब उन्होंने यहां तक दावा किया कि देखता हूँ मुझे कौन यहां से भेजता है।
जिले के मुखिया के आदेशों की अवहेलना देख सभी हतप्रभ हैं और इसे प्रशासनिक संरक्षण का ही सबसे बड़ा उदाहरण बता रहे हैं।
ज्ञात हो कि अपने पदस्थापना के दौरान श्री पांडेय के खिलाफ कई शिकायतें हुई और हाल ही में प्रोटोकाल में गाड़ी लगाने के नाम पर पैसे लेनदेन करने का मामला सामने आया और उसका आडियो क्लिप भी सोशल मीडिया में जारी हुआ था। जिसके बाद वे और सुर्खियों में आये और इससे जिला प्रशासन की खूब किरकिरी भी हुई। अब रिलीव के बाद भी उनके कार्यालय पहुँचने से लोग तरह – तरह के चर्चा कर रहे हैं।
नरेंद्र दुग्गा – कलेक्टर कोरिया ने इस सम्बन्ध में बताया कि
चार्ज लिस्ट बना रहा है उसमें समय तो लगेगा ही।
