कोरिया / कोरिया जिले के एक मात्र नगर पालिक निगम चिरिमिरी महापौर के डोमरु रेड्डी द्वारा सत्ता के दुरुपयोग का अपना अलग मामला सामने आया है।
आपको बता दे कि महापौर चिरिमिरी के डोमरु रेड्डी आज एक निजी कार्यक्रम में अपने दो गाड़ियों यानी एक निजी और एक सरकारी गाड़ियों से जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर पहुँचे। ध्यान रहे मामला ये नही की महापौर दो गाड़ियों में क्यों पहुँचे बल्कि मामला तो ये है कि इन दोनों गाड़ियों के सामने लगने वाले नेम प्लेट में महापौर चिरिमिरी लिखा हुआ साफ – साफ दिख दे रहा था और ये दोनों गाड़ियां जिला मुख्यालय की सड़कों में एक साथ आगे पीछे घण्टों दौड़ते रही। जिसे लोग देख हैरान हो रहे थे कि आखिर ये कैसे संभव है।
ज्ञात हो कि इन दो गाड़ियों में से एक एम्बेस्टर कार जो कि सरकारी वाहन है जिसका नंबर cg16g0001 है और दूसरा एक्सयूवी वाहन क्रमांक cg10y5001 है। इन दोनों वाहनों के उपयोग दौरान आज महापौर यह भुल गए कि जिस वाहन में वो स्वयं नही बैठे है जिसमें उनके सहयोगी कार्यकर्ता बैठे है उस गाड़ी से महापौर चिरिमिरी लिखा नेम प्लेट को ढक दिया जाए।
हैरत की बात तो यह है कि इस बड़ी चुक को न उन्होंने ध्यान दिया न उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं ने ?
बहरहाल उम्मीद है कि आगे जरूर महापौर चिरिमिरी प्रोटोकॉल नियमों का पालन करेंगे और उनसें हुई गलती को वो अब दुबारा नही दोहराएंगे।
