Advertisement Carousel

नशीली दवाओं का कारोबारी चिरिमिरी पुलिस के हत्थे चढ़ा

कोरिया / जिले के चिरिमिरी पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। इस बार नशीली दवाओं का कारोबारी राकेश सिन्हा चिरिमिरी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी से लगभग बजार कीमत की 8460 रुपये के नशीली दवाई पुलिस ने बरामद की है।

मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया निवेदिता शर्मा ने बताया कि लगातार कोयलांचल क्षेत्र चिरिमिरी में नशीली दवाइयों से सम्बंधित सूचनाएं मिल रही थी। जिसके उपरांत चिरिमिरी पुलिस को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। चिरिमिरी पुलिस द्वारा मामले में सक्रिय मुखबिर लगाने के बाद इस कार्यवाही में सफलता मिली है।

आरोपी राकेश कुमार सिन्हा के घर पर रखे एक काले – नील रंग के बैग से codeine Phosphate and Tripti kisine Hydrochloride syrup 100 ml rc kuff flus cough syrup 34 नग, Alprazolam tablet ip tension 0-50 कुल 09 पत्ते प्रत्येक में 80 नग टेबलेट कुल 720 टेबलेट और Spasmo proxy on plus कुल 04 पत्ते प्रत्येक में 24 Capsule कुल 96 नग Capsule कुल टेबलेट 816 नग जिसकी बजार कीमत 8460 रुपये जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 21 बी एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरिमिरी विनीत दुबे, लवांग सिंह, हेमपाल सिंह, रुक्मणी बंजारे, प्रिंस कुमार राय, अरविंद मिश्रा, भुपेन्द्र यादव, चन्द्र सेन ठाकुर, पुरुषोत्तम बघेल, रतनेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!