कोरिया / राज्य स्तरीय अंडर -17 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य अतिथि भईयालाल राजवाड़े श्रम एवं खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बालिका वर्ग की क्रिकेट टीम में दुर्ग ने बाजी मारी, दुर्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन का लक्ष्य दिया था अपने प्रतिद्वंदी टीम राजनांदगांव को, जिसका पीछा करते हुए राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने 61 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस मैच में दुर्ग की कुमारी चित्रा ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बिलासपुर संभाग व दुर्ग संभाग की टीमों के बीच शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया इस मैच में दुर्ग संभाग की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 78 रन बनाए जिसके जवाब में बिलासपुर की टीम ने 11 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर 7 विकेट से मैच मैं सफलता हासिल कर विजेता का खिताब जीत व दुर्ग की टीम को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। फाइनल मैच में बिलासपुर के खिलाड़ी शिव गणेश एवं रोहित के बीच शानदार पारी खेली गई इनके खेल की बदौलत बिलासपुर की टीम मैच हारते – हारते जीत की ओर अग्रसर हो गई। फाइनल मैच के मैन आफ दी मैच का पुरस्कार बिलासपुर के खिलाड़ी रोहित को दिया गया। रोहित ने फाइनल मैच में 19 बॉल में शानदार 36 रन बनाए।
इस पुरे राज्य स्तरीय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज रहे जशपुर के खिलाड़ी अभिषेक को दिया गया। खेल मैदान में उपस्थित खेल मंत्री ने बिलासपुर के खिलाड़ी आदित्य व जशपुर के खिलाड़ी अभिषेक की जमकर सराहना की व छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में उन्हें चयनित करने का आश्वासन भी दिया।
आज के दोनों फाईनल मैच अलग – अलग स्थानों में खेले गए। बालिका वर्ग का मैच बैकुण्ठपुर और बालक वर्ग का मैच चरचा के खेल मैदान में आयोजित हुआ। बालिका वर्ग के फाईनल मैच में रमेश चंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि, दीपक राजदान विशिष्ट अतिथि, कुलविंदर कौर पार्षद, सुनीता पडवार पार्षद, अर्चना गुप्ता पार्षद, राकेश पांडे जिला शिक्षा अधिकारी, विपिन बिहारी जायसवाल, शैलेश शिवहरे, भानु पाल, राजेंद्र सिंह, पंकज गुप्ता, साहेब सिंह काकू, राजेंद्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
बालक वर्ग क्रिकेट मैच के समापन समारोह में अजीत लकड़ा अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चरचा, राजेश सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुर चरचा, गिरवर धारी सिंह, उदय प्रताप सिंह, रवीश गुप्ता एल्डरमैन, अरुण जायसवाल, जय नाथ बाजपेयी, शशि राय प्राचार्य हिन्द विद्यालय, कुंदन पांडेय प्राचार्य ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल चरचा, राजेंद्र सिंह, निर्मल लकड़ा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पंकज मिश्रा, ओपी यादव, बृजेश चंदन श्रीवास्तव, भूपेंद्र यादव, विक्रांत सिंह, रवि मिश्रा, दीपक शर्मा, राहुल सिंह, जमाल अब्दुल, विजय विश्वकर्मा जीत राय, मृत्युंजय मिश्रा, विजेंद्र मानिकपुरी आदि की अहम भूमिका रही।
