बागपत / उत्तर प्रदेश के बागपत में यमुना नदी में नाव पलटने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि इस नाव में 60 के करीब यात्री सवार थे। अब भी कई यात्री लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में हुई नाव दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये देने व हादसे की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।