00 पीएम मोदी 25 सितंबर को करेंगे योजना की घोषणा
00 सरकार का लक्ष्य 2019 तक देश के हर गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाना है
नई दिल्ली / देश के हर गांव को 24 घंटे बिजली मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही एक नई स्कीम की घोषणा करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा कि पीएम मोदी सभी घरों को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिये 25 सितंबर को योजना की घोषणा करेंगे। एक निजी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा की, ‘‘एक और चुनौती आ रही है। प्रधानमंत्री सभी को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिये 25 सितंबर को बड़ी योजना की घोषणा करेंगे.’’ हालांकि सिंह ने योजना के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों से विद्युतीकरण परियोजनाओं को तैयार करने को कहा है। इस पर चर्चा की जाएगी और योजना के तहत कोश जारी करने को लेकर मंजूरी दी जाएगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार योजना का नाम ‘सौभाग्य’ होगा और ट्रांसफार्मर, मीटर और तार जैसे उपकरण पर सब्सिडी दी जाएगी। बता दें सरकार का लक्ष्य 2019 तक देश के हर गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाना है। जिसके तहत सरकार यह बड़ा कदम उठाने जा रही है।
