कोरिया / आगामी 09 अक्टूबर को बोनस तिहार के तहत किसानों को धान के बोनस का वितरण किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के श्रम खेल युवा मंत्री भईयालाल राजवाड़े व गृह मंत्री राम सेवक पैकरा विशेष रूप से आमंत्रित है।
आयोजित बोनस तिहार को गरिमा और उत्साहपूर्वक मनाने को लेकर भीड़ जुटाने का सरकारी आदेश जारी किया गया है, जिसे लेकर आदेश की काफी किरकिरी हो रही है।
आपको बता दे की खड़गवां जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम् एल वर्मा ने साफ तौर पर लिखित आदेश जारी किया और कहा कि वे आगामी 09 अक्टूबर को बोनस तिहार की सभा में भीड़ जुटाएं। कृषक, पंच – सरपंच और जनपद सदस्य के साथ ही गाड़ी और नाश्ते का प्रबंध एक दिन पहले ही करें।
ज्ञात हो की जिला मुख्यालय स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम इस कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जिले की 20 सहकारी समितियों के 11 हजार 47 किसानों को बोनस दिया जाना है।
