दंतेवाड़ा / लम्बी खामोशी के बाद एक बार फिर नक्सलियो ने उत्पात मचाया है। भान्सी थाना क्षेत्र के कमालूर रेलवे स्टेशन के पास माओवादियों ने 4 ट्रक व एक पोकलेन में आग लगा दी है। घटना बीती रात शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। उक्त सभी वाहन किरन्दुल-विशाखापटनम रेलवे लाइन दोहरीकरण के कार्य में लगे हुए थे।
एक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम लगभग 08 बजे कमालूर स्टेशन में 15-20 सशस्त्र माओवादी पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर और टीपी को अपने साथ लेकर चले गए।
जीसके बाद नक्सलियों ने रेलवे स्टेशन के पास खड़े वाहनों को आग के हवाले दिया। 4 ट्रक व एक पोकलेन वाहनों को जला दिए जाने के बाद माओवादियों ने स्टेशन मास्टर और टीपी को छोड़ दिया।
