कोरिया / कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार पुलिस को जुआरियों की धर पकड़ में सफलता मिली है। जिसमें 20 जुआरियो सहित 286800, तास गद्दी 07, 21 नग मोबाइल हेण्डसेट, मौके पर खडी एक स्कार्पियों वाहन, एक हुंडई वरना कार, 03 नग मोटर सायकल एवं 01 स्कुटी को भी जप्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर ग्राम शिवपुर चरचा में घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही की गई है।
जहाॅ आरोपी जुआरी के नाम इस प्रकार है –
विजय शुक्ला, अशोक कुमार, प्रकाश पासी, गौरव सिंह, विक्रांत सिहं, ऋशि चौबे, जयनंदन बनिया, निखिल सिंह राजपुत, विक्रम सिंह राजपुत, विनोद कुमार बनिया, राजा मिश्रा, भागवेन्द्र सिंह, सचिन कुमार क्षत्रिय, योगेन्द्र प्रसाद
ये सभी निवासी चरचा थाना क्षेत्र के है व जय प्रकाश राजवाड़े पटना, सोना राजवाड़े, सुनील राजवाड़े दोनो निवासी कटगोडी सोनहत, राम कुमार दुबे उर्फ श्रीराम, लल्लू राजवाड़े, सुरेश तीनों निवासी ग्राम सरडी थाना चरचा को रंगे हाथ जुआ खेलते पकडा गया।
आरोपियों से उनके जुआ फड़ एवं पास से नगदी रकम 286800/- रूपये (दो लाख छियासी हजार आठ सौ) 07 गड्डी तास, 21 नग मोबाइल हेण्डसेट तथा मौके पर खडी एक स्कार्पियों वाहन, एक हुंडई वरना कार एवं 03 नग मोटर सायकल एवं एक स्कुटी को गवाहो के समक्ष जप्त कर सभी आरोपी जुआडियों को गिरफ्तार किया गया।
जुआरियों के विरूद्व 12 जुआ एक्ट की कार्यवाही ही गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अंजना केरकेट्टा थाना चरचा से उप निरीक्षक सुनीस सिंह एवं स्टाॅफ, उप निरीक्षक शशिकान्त टण्डन थाना प्रभारी खडगवां एवं आर अनिल जांगडे, जगनारायण राजवाड़े पिताम्बर सिंह, रमेश यादव थाना खड़गवां, थाना बैकुण्ठपुर से आर.रामायण सिंह, आर.चन्द्र प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।