Advertisement Carousel

NTPC ऊंचाहार प्लांट में बॉयलर फटा, 18 कर्मचारियों की मौत

उत्तर प्रदेश रायबरेली /
ज़िले में एनटीपीसी, ऊंचाहार परियोजना में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में वहां काम कर रहे 18 कर्मचारियों की मौत हो गई है। 90 से अधिक कर्मचारी झुलसे हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

70 से अधिक घायलों को एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 10 से ज़्यादा घायलों को ज़िला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भेजा गया है। हादसे के बाद सीआईएसएफ ने प्लांट को घेरे में लिया है। किसी के भी अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। हादसे के बाद पड़ोसी ज़िले प्रतापगढ़ समेत पूरे ज़िले की एंबुलेंस को बुलाया गया है। घटना के बाद परियोजना अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर ज़िले के आला अफसर समेत चिकित्सकों की टीम व भारी पुलिस बल मौजूद है। वहीं प्लांट में फायर बिग्रेड दस्ता भी मौजूद है।

एक पखवारा पहले ही यूनिट नंबर 6 से बिजली उत्पादन का कार्य शुरू कराया गया था। हादसे के वक्त 450 श्रमिक इस यूनिट में काम कर रहे थे। स्टीम पाइप के फटने से जोरदार धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके के साथ ही पूरी यूनिट 25-30 फीट ऊंचे धुएं के गुबार और लपटों में घिर गई।

हादसा होते ही सीआईएसएफ ने एनटीपीसी परिसर की घेराबंदी कर दी। लोगों का प्रवेश रोक दिया गया। प्रशासन और पुलिस के अफसर और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया। प्रतापगढ़ और रायबरेली की 40 एंबुलेंस बुला ली गईं। निजी बसें भी लाई गईं। इसके बाद एक-एक करके श्रमिकों को बाहर निकाला गया। घायलों एनपीटीसी अस्पताल और सीएचसी ऊंचाहार भेजा गया। यहां से हालत गंभीर होने वाले श्रमिकों को जिला अस्पताल और वहां से रायबरेली और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। रायबरेली में अस्पताल की भी पुलिस ने घेराबंदी कर दी। सिर्फ घायलों को जाने दिया जा रहा था।

सीएम योगी आदित्यनाथ मॉरिशस में हैं। घटना की जानकारी होते ही उन्होंने एडीजी लॉ एंड आर्डर और प्रमुख सचिव गृह को मौके पर भेजा। सीएम ने मृतक आश्रितों को 2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और घायलों को 25 हजार रुपये की मदद का एलान किया है।

error: Content is protected !!