Advertisement Carousel

भारत को मिली ‘बीएए2’ की रेटिंग, मू़डीज ने 13 साल बाद बढ़ाई भारत की क्रेडिट रेटिंग

दिल्ली / देशों में क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्था मूडीज ने सम्प्रभु देशों की रेटिंग में भारत के स्थान में सुधार करते हुए ‘बीएए2; कर दिया है। मूडीज ने 13 साल बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग में किया है। इससे पहले साल 2004 में संस्था ने भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार करते हुए उसे बीएए3 दिया था।

मूडीज का मानना ​​है कि नरेन्द्र मोदी सरकार के सुधारों से कारोबारी माहौल में सुधार होगा, उत्पादकता में वृद्धि होगी, विदेशी- घरेलू निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही मजबूत और सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कहा कि यह रेटिंग्स प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा किए गए बड़े आर्थिक और संस्थागत सुधारों को दर्शाती है। मूडीज ने भारत सरकार की बॉन्ड रेटिंग को BAA3 से बढ़ाकर BAA2 कर दिया है जो कि 2004 के बाद पहला सुधार है। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि मूडीज की रेटिंग एक स्वागतयोग्य कदम है और ये काफी लंबे समय से प्रतीक्षित था।

error: Content is protected !!