कोरिया / एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत् छ0ग0 शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कोरिया जिले के सभी विकासखण्ड एवं जिला चिकित्सालयों मे क्रेडल बेबी झूला की स्थापना की गई है।
बैकुण्ठपुर जिला चिकित्सालय के अलावा सखी वन स्टांप सेन्टर, उज्जवला परियोजना केन्द्र, बालक होम, बालगृह एवं शर्मा नर्सिग होम में झूला स्थापित किया गया है। साथ ही पटना, सोनहत मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, खड़गंवा, भरतपुर, के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के साथ रिजनल हास्पिटल, चरचा, आमाखेरवा में क्रेडल बेबी झूला स्थापित किए गए है। क्रेडल बेबी झूला की उपयोगिता के संबध में जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.एस.सिसोदिया महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों मे ऐसी झूलाघरों की स्थापना की गई, इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्ति जो अपने अनचाहे बच्चों को छोड़ देते है या परित्याग कर देते है अथवा बच्चों को जान बूझकर ऐसे निर्जन स्थान पर छोड़ देते है, जहां पर छोड़ा हुआ बच्चा सुरक्षित नही रह सकता ऐसे ही बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण करने के उद्देश्य से इस झूला की स्थापना की गई है। साथ ही यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति क्रेडल बेबी झूले का उपयोग करता हे और अपना बच्चा झूले में डाल कर जाता है, उसकी पहचान उजागर नही कि जायेगी उस व्यक्ति के उपर किसी भी तरह का कोई अपराध संस्थित नही किया जायेगा। क्योंकि झूले का उद्देश्य ही ऐसे बच्चों का संरक्षण के लिए है। इसके विपरीत अगर कोई व्यक्ति अपने अनचाहे बच्चों का परित्याग करता है। उसे किसी निर्जन स्थान पर छोड़ता है। जहां बच्चे का जीवन संकट उत्पन्न होने की संभावना होती है। ऐसा कृत्य अपराध के श्रेणी में आएगा जिसके लिए 10 वर्ष अथवा आजीवन कारावास तक सजा हो सकेगी।
महिला बाल विकास अधिकारी चन्दªवेश सिंह सिसोदिया ने समाज के हर वर्ग से अपील की है, कि क्रेडल बेबी झूला की उपयोगिता के विषय में लोगो को जागरूक करें। ऐसा अनचाहे शिशु को फेकने व नष्ट करने के अपराध व पाप से बचकर बच्चे को जीवन दान देकर क्रेडल बेबी झूला में बच्चे को छोड़कर जाये, बच्चे को इधर उधर फेके नही अथवा बच्चे को किसी दूसरे व्यक्ति से मूल्य लेकर बेचे नही बच्चे के साथ ही अवैद्यनिक तरिके से ऐसे बच्चे को किसी दुसरे व्यक्ति को गोद देने पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है बच्चे को जीवन जीने का अधिकार से वंचित नही किया जा सकता है इसलिये क्रेडल बेबी झूला की उपयोगिता महत्वपूर्ण है जिले मे पूर्व मे नवजात बच्चों को असुरक्षित तरिके से छोड़ने तथा उसे जानबुझ कर मारने की घटना धटित हुई है। जो कि समाज के लिये शर्मसार होने का विषय है कोरिया जिले का हर बच्चा अनमोल है ऐसी भावना समाज मे हर जन मानस के मन मे होनी चाहिये अगर हम एक बच्चे के जीवन को सुरक्षित एवं संरक्षित करने मे सफल हो सके तो वह हमारे लिये हजारो तीर्थ करने से पून्य का काम होगा।

इस दौरान क्रेडल बेबी झुला की उपयोगिता सभी मितानीन एनएमएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्राम पंचायत स्तर पर आ0बा0 कार्यकर्ता कोटवार विभिन्न महिला, महिला समूह , स्थानीय शिक्षक, चाइल्ड लाईन 1098 के द्वारा प्रसार प्रसार करने की अपील की गई है।
