श्रीनगर / उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज शनिवार शाम छह आतंकियों को मार गिराया। इनमें मुंबई (26/11) आतंकी हमले के गुनहगार जकी उर रहमान लखवी के भतीजे ओसामा के भी शामिल होने की खबर है।
फिलहाल मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन सभी लश्कर के बताए जा रहा हैं। मुठभेड़ में एयरफोर्स का एक गरुड़ कमांडो भी शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल है। सुरक्षा बलों को इलाके के चंदरगीर गांव में छह से सात आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। सूत्रों के अनुसार शहीद गरुड़ कमांडो की शिनाख्त जेपी निराला के रूप में हुई है। वह पिछले तीन महीने से बांदीपोरा में तैनात था। उसकी यूनिट चंडीगढ़ में है और वह सेना के साथ विशेष ड्यूटी पर था।
इस आधार पर 13 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ तथा पुलिस के एसओजी ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी ढेर कर दिए गए।