Tuesday, March 18, 2025
Uncategorized 5 अंतरराज्जीय टावर बैटरी चोर गिरफ्तार, 10 लाख का...

5 अंतरराज्जीय टावर बैटरी चोर गिरफ्तार, 10 लाख का माल भी बरामद, आरोपी दिन में बेचते थे चद्दर और रात को करते थे चोरी

-

कोरिया / कोरिया में अंतरराज्जीय मोबाइल टावर बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मामले में मुख्य आरोपी मास्टर माइंड के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। जिनके पास से करीब 10 लाख का सामान भी बरामद किया गया है। बरामद सामानों में 65 नग बैटरी, एक कार व एक स्कूटर जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और उड़ीसा मे भी यह आरोपी काफी सक्रिय थे। फिलहाल सरगुजा सम्भाग के 17 स्थानों पर व कोरिया जिले के 56 बैटरी चोरी का अपराध इन्होंने कीया है। इस बड़ी कार्यवाही में एक बार फिर कोरिया क्राईम ब्रांच व साइबर सेल को सफलता मिली है।

आपको बता दे कि कोरिया पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से लगातार हो रही बैटरी चोरी के आरोपियों को धर दबोचनें में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार संभाग व जिले अधिकारियों के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल शर्मा ने क्राइम ब्रांच एवं साइबर सेल की टीम को आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को जल्द पकड़ने निर्देश दिए गए थे। जिस पर अंबिकापुर का ट्रांसपोर्ट पवन अग्रवाल पिता विश्वेश्वर दयाल उम्र 29 वर्ष निवासी मायापुर अंबिकापुर जय श्री ट्रांसपोर्ट अपने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मोबाइल टावर से चोरी किए बैटरी को बिलासपुर भेजता है। जिस पर निगरानी रखने के बाद चोरी के मुख्य मास्टरमाइंड फुरकान मलिक उर्फ समीर उर्फ घंन्नो पिता सनाजुद्दीन मलिक उम्र 21 वर्ष निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश व उसके साथी नाजिम पिता कलुआ अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी मेरठ को अंबिकापुर से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि नाजिम और फुरकान मलिक दिन में चादर बेचने का काम करते हुए मोबाइल टॉवरों की रेकी करते थे तथा रात में टॉवरों का ताला तोड़कर बैटरियों की चोरी कर अंबिकापुर में छोड़ देते थे। पुलिस ने आरोपियों के साथ बिलासपुर के फिरोज रेलवे ट्रांसपोर्ट दलाल राजकुमार बागवानी आदि को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों से 65 मोबाइल टावर की बैटरी एक कार व एक बजाज चेतक स्कूटर बरामद किया है।

आरोपियों ने सरगुजा रेंज में कुल 17 स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। इसके अलावा इन आरोपियों ने मध्य प्रदेश और उड़ीसा क्षेत्र में भी इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस की कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवेंद्र राजपूत, धनंजय सिंह, आशीष मिश्रा, दीपक पांडे, मुमताज खान, पुष्कल सिन्हा, अरविंद कौल, सिटी कोतवाली प्रभारी रविंद्र अनंत सहित अनेक पुलिस कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा है।

Latest news

नागपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा, कई वाहन जलाए गए, अब पुलिस ने संभाला मोर्चा

नागपुर, 18 मार्च: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सोमवार देर रात दो...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात

नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति की सफलता से कराया अवगत, कहा बस्तर के...

ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो बने आकर्षण का केंद्र

रायपुर, 17 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों...

19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी भी शामिल

बीजापुर। साउथ बस्तर डिविजन और पामेड़ एरिया कमिटी से जुड़े 19 नक्सलियों ने...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!