Advertisement Carousel

अटकलों पर लगा विराम, कहा – अपने घर बैकुण्ठपुर से लड़ूंगा चुनाव – श्रम मंत्री भईया लाल, देखें वीडियों किस अंदाज में दिया ये बयान…

कोरिया – प्रदेश के श्रम, खेल – युवा व जनशिकायत मंत्री अपने गृह ग्राम बैकुण्ठपुर विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे वो अपना घर छोड़ कर दूसरे विधानसभा से चुनाव नही लड़ेंगे। ऐसा उन्होंने एक कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा के दौरान साफ – साफ शब्दों में कहा।

आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से विधानसभा सहित जिलेभर में इन अटकलों से बाजार गर्म रहा है कि मंत्री महोदय भटगवां विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले है पर अब जब स्वयं मंत्री महोदय ने ही इस बात का खंडन करते हुए कहा कि अपने घर से चुनाव लड़ूंगा तो उन सारी अटकलों पे विराम लग गया है।

देखें श्रम मंत्री ने किस अंदाज में दिया ये बयान…

दरअसल, भटगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अफवाह तो दबी जुबान काफी समय से हो रही थी पर तमाम अटकलों को तब और बल मिल गया जब पिछले दिनों कोरिया प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल ने स्थानीय कार्यकर्ताओ के सामने मंत्री महोदय श्री राजवाड़े को साफ शब्दो मे कह दिया था कि राजवाड़े जी इस बार आप बैकुंठपुर से परेशान मत हो, भटगांव से तैयारी करो, पार्टी ने यहां नए प्रत्याशी की तलाश शुरू कर दी है। यह भी बताया जाता है कि श्री अग्रवाल ने दो बार यह बात दोहराया, उन्होंने सबसे पहले मनेन्द्रगढ़ विश्रामगृह भवन में श्रम मंत्री को स्पष्ट शब्दों में उक्त बातें कही। यही नही उन्होंने दोबारा उदलकछार रेलवे स्टेशन में भी यही बातें कहीं थी। जिले के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में प्रभारी मंत्री द्वारा यह इशारा पार्टी में चल रही बातों की ओर कही न कही इशारा भी कर रही थी। हालांकि उस वक्त भी भईयालाल राजवाड़े ने उन बातों को हँसकर टाल दिया था और आज उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए अपने गृह ग्राम से ही चुनाव लड़ने की बात को रखा।

इसके साथ ही पत्रकारों ने जब यह पुछा की आपके आस – पास C और D ग्रेट के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहता है जिस्से आपकों व पार्टी को नुकसान हो सकता है तो इस बात का जबाब भी उन्होंने देते हुए कहा कि जिसकी जैसी सोच है वो वैसा सोचे।

error: Content is protected !!