Advertisement Carousel

351वें प्रकाश पर्व पर धुमधाम से निकाली गई नगर कीर्तन, पंजाब के कलाकारों ने शहर की गलियों में खेला गतका…देखें वीडियों

कोरिया / चिरिमिरी – गुरु गोविन्द सिंह जी के 351 प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर आज गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गोदरीपारा द्वारा शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें पंजाब राज्य के जालंधर शहर से आए युवाओं ने गतका खेल का जोरदार प्रदर्शन किया।

आपको बता दे कि गुरु गोविन्द सिंह जी के 351 प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा चिरिमिरी गोदरीपारा द्वारा शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें पंजाब राज्य के जालंधर शहर से आए युवाओं ने गतका खेल का प्रदर्शन किया। यह नगर कीर्तन शहर के गुरुद्वारा से डोमनहिल, हल्दीबाड़ी, बड़ाबाजार होते हुए वापस गोदरीपारा में समाप्त किया गया। शहर के प्रमुख स्थलों में विशेष रूप से गतका खेल का प्रदर्शन किया गया, गतका कलाकारों द्वारा टियूबलाईट फोड़ना, बर्फ सिल्ली तोड़ना, नारियल फोड़ना व तलवार बाजी के कई करतब दिखाए। जिसे स्थानीय लोगों ने खुब सराहा।

इस दौरान पंच प्यारे बने हरमीत सिंह, अंगतजीत सिंह, गुरुमुख सिंह, हरदीप सिंह, रमनदीप सिंह।

कार्यक्रम में सविंदर पाल सिंह, मंजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, सतपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरुबचन सिंह, हरदीप सिंह, सोनु गांधी, जमीत सिंह, मनजीत सिंह, फकीरचन्द, हरसेवा सिंह सैनी, मनीष सोप्ति, हैप्पी बधावन, राज कुमार बधावन, तरनजीत सिंह, चंचल सिंह, दर्शन सिंह, शैंडी संधु मौजुद रहे।

error: Content is protected !!