** जिन ढाबों में मिली गदंगी: वहां से लिए गए खाद्य सामग्रियों के सेंपल
** लकड़ी व टायर जलाते पाए जाने पर अफताब टायर वर्क्स को कराया गया बंद
** अधिकांश मैरिज पैलेसों में पार्किंग की जगह व सीसीटीव्ही कैमरे की नही मिली व्यवस्था
** निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर धारा 188 के तहत की जा रही कार्यवाही
रायपुर / कलेक्टर ओ.पी.चौधरी ने निर्देशन पर कल यहां राजस्व, पुलिस व पर्यावरण मण्डल की संयुक्त टीमों द्वारा राजधानी रायपुर सहित जिले के प्रमुख मार्गो व आरंग और अभनपुर क्षेत्रों में संचालित ढाबों, होटलों व मैरिज पैलेसों की आकस्मिक जांच की गई।
