दंतेवाड़ा / दक्षिण बस्तर में लगातार चल रहे विकास कार्यों के विरोध में नक्सलियों ने आतंक मचा रखा है। लगातार वाहनों में आग लगाने की घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच सुकमा जिले में भारी उत्पात मचाने के बाद नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में सड़क निर्माण में लगे 2 ट्रैक्टरों, 1 जेसीबी, 1 बाइब्रो और 2 ट्रकों को आग लगा दी।
एक जानकारी के मुताबित जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से करीब 25 किमी दूर तोयलंका में पीएमजीएसवाय की योजना अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। शुक्रवार देर शाम दर्जनभर हथियारबन्द नक्सली मौके पर आ धमके। नक्सलियों की एक टुकड़ी ने निर्माण स्थल को घेर कर मजदूरों से सड़क का काम बंद करवा दिया। वहीं दूसरी टुकड़ी ने मौके पर मौजूद ट्रैक्टरों में से डीजल निकालकर ट्रैक्टरों में आग लगा दी। इस आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद जाते हुए नक्सलियों ने मजदूरों को सड़क निर्माण कार्यों से दूर रहने की चेतावनी भी दी है।
