कोरिया / जिले के मनेन्द्रगढ़ में नये साल का स्वागत और पुराने वर्ष की विदाई देने अनुठे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन प्रगति मंच के द्वारा विगत 27 वर्षो से किया जा रहा है। जहाँ दूर – दूर से लोग अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए आते है।
देखें वीडियों…….
आपको बता दे कि कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में बहुरूपिया प्रतियोगिता का यह आयोजन विगत 27 सालों से लगातार किया जा रहा है। यह कलाकार विभिन्न वेश धारण कर नगर के सभी चौक-चौराहों पर घूमकर लोगों का घण्टों मनोरंजन करते रहे। इनमें कोई सांता बना तो कोई पर्वतधारी हनुमान साथ ही कलाकारों में जंगली कबायली बनकर बेटी बचाओ का संदेश भी दिया और यही नही इस बहुरूपिया प्रतियोगिता में कलाकारों द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ की झांकी भी प्रदर्शित की गई, जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना , स्वछ भारत मिशन , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सहित छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति एवं कलाओ को जीवित रखने के लिए राउत नाचा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ वही बच्चो को प्रेरित करने के लिए छोटा भीम, बाल गणेशा, तितली नाच, कौआ डांस जैसे कई कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं देश में अंध विश्वास को दूर करने के लिए महिलाओ की चोटी काटने जैसी भ्रामक अफवाह पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया। ज्ञात हो कि आयोजित इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया था।
गौरतलब हो कि दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक कलाकार शहर की गलियों, चौक-चौराहों में अपना प्रदर्शन करते रहे। जिसे प्रदेश के दूर हिस्सों से आए लोग इस कार्यक्रम का बखुबी आनंद लिया।

वही इस कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा की पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से इस प्रतियोगिता को शासन द्वारा मान्यता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में इस कार्यक्रम को अलग से पहचान मिल सकेगी।
