00 लोक सुराज अभियान के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता नही होगी बर्दास्त: श्री दुग्गा
कोरिया / प्रदेश में महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजित डिजिटल प्रतियोगिता ’यूथ स्पार्क खेलेगा छत्तीसगढ़, जीतेगा छत्तीसगढ़’ के पांचवें और अंतिम चरण में पहुचे हितेश श्रीवास आज शैडो कलेक्टर के रूप में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के साथ अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए।
देखें वीडियों एक दिन के कलेक्टर ने क्या कहां…
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित इस बैठक में कलेक्टर ने शैडो कलेक्टर हितेश श्रीवास का सबसे परिचय कराया। इसके बाद सभी कार्यालय प्रमुखों ने बारी-बारी से अपने विभागीय कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। कलेक्टर ने भी इस मौके पर कलेक्टर के दायित्व और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। इस अवसर पर शैडो कलेक्टर हितेश श्रीवास ने बताया कि वह कोरबा जिले के विकासखण्ड पाली के ग्राम तिवरता के निवासी है। वह वर्तमान शासकीय महाविद्यालय दीपका में बी.एस.सी द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। शैडो कलेक्टर श्री हितेश ने कहा कि कोरिया जिले की सड़कें अच्छी है। यहाॅ विकास कार्यो पर भी अपनी प्रषन्नता व्यक्त की। इस मौके पर कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि 12 जनवरी से 14 जनवरी तक लोक सुराज अभियान का प्रथम चरण संचालित होगा। इसके पूर्व ही उन्होनें लोक सुराज अभियान के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायतों का भ्रमण, समाधान पेटी व्यवस्था, दीवाल लेखन, आॅनलाईन आवेदन पत्र की प्राप्ति, आवेदकों को देने वाले पावती आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होनें कहा कि लोक सुराज अभियान शासन की महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान के तहत प्रषासन को जनता के निकट ले जा कर उनकी मांगो और समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जायेगा और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। इस अभियान को समाधान शिविर में रूप में आयोजित किये जायेगें। जिसमें निराकृत आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को दी जायेगी।

छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अध्ययन कर युवा इसका लाभ ले इस स्वरूप में बनाई गयी यह प्रतियोगिता पाॅच चरणों में आयोजित की जा रही है। विगत दिनों में चार चरणों सम्पन्न छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज तक कि इस सबसे बड़ी प्रतियोगिता के प्रथम चरण 22 दिसम्बर को आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के 519 महाविद्यालयों में 3 लाख 86 हजार 512 युवाओं ने पेन पेपर टेस्ट के माध्मय से हिस्सा लिया। द्वितीय चरण 29 दिसम्बर 2017 को सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम चरण में चयनित 9 हजार 500 युवाओं ने डिजिटल मोड में प्रतियोगिता में हिस्ता लिया। तृतीय चरण 2 जनवरी 2018 को आयोजित किया गया। जिसमें द्वितीय चरण में चयनित 4 हजार युवाओं ने मोबाईल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। चतुर्थ चरण 5 जनवरी 2018 को सम्पन्न हुआ। जिसमें तृतीय चरण में चयनित 100 युवाओं ने छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं में से एक योजना पर विस्तृत अध्ययन करते हुए तीन मिनट का विडियो बनाकर भेजा। यूथ स्पार्क खेलेगा छत्तीसगढ़ जितेगा छत्तीसगढ़ का अंतिम एवं पाचवा चरण आज जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में शैडो कलेक्टर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंषी, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
