कोरिया / आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में विद्यार्थी परिषद द्वारा तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य भारत मे पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 500 मीटर की तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सुबह 11 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड से होगा, प्रमुख मार्गों से होते हुए यह यात्रा प्रेमाबाग मैदान में जाकर समाप्त होगी। जहां एक सभा का आयोजन किया गया है। जानकारी के तहत इस यात्रा को श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और समापन में भी हिस्सा लेंगे।
आयोजन को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। पदाधिकारियों ने नगर के समस्त स्कूली छात्रों सहित आमजनों से भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का आह्वान किया है।
