Advertisement Carousel

जिले में डिलरशिप होने से राज्य में हमारी हिस्सेदारी हुइ मजबूत – सागर तालेवार

** बजाज का भव्य शो रूम उद्घाटित
बैकुण्ठपुर / बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बजाज ऑटो ने कोरिया जिले में अपनी अधिकृत डिलरशिप का भव्य शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बजाज ऑटो के क्षेत्रीय प्रबंधक सागर तालेवार उपस्थित रहे।

उद्घाटन के अवसर पर उन्होनें कहा कि अपनी अधिकृत डिलरशिप के प्रारंभ होने से बजाज ने छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी हिस्सेदारी मजबूत की है। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा एंव सेवा मुहैया करा सके। इस डिलरशिप के प्रारंभ होने से जिले के बजाज दुपहिया वाहनधारकों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।

अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कोरिया बजाज के प्रोपराइटर जितेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि यह डिलरशिप सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स से लैस है और लगभग 5000 वर्ग फिट के क्षेत्र में बनी है। बैकुण्ठपुर में अधिकृत विक्रेता होने के नाते, ग्राहक के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ी है और वे इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सत्त प्रयासरत रहेगें। उन्होनें कहा कि उनकी डिलरशिप में सारे मॉडल सारे कलर्स में उपलब्ध होने के अलावा इनकी जानकारी और ग्राहक का भरोसा जीतने के लिए प्रषिक्षित स्टॉफ (सेल्स एंव सर्विस) उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी द्वारा स्थापित की गई अत्याधुनिक तकनीक से लैस सर्विस होने से, मोटर सायकल की मजबूती लंबें समय तक सुनिष्चित रहेगी। उन्होनें ग्राहक बंधुओं से आग्रह किया कि वे केवल इस अधिकृत डिलरशिप से ही अपनी मोटर सायकल खरीदें एंव सर्विस कराएं। उद्घाटन के उपलक्ष्य पर ग्राहकों के लिए मोटर सायकल खरीद पर सुनिष्चित उपहार भी बाटें गए।

IMG_20180123_231348
इस उद्घाटन के अवसर पर बजाज ऑटो कि ओर से उत्तरी छत्तीसगढ़ के सेल्स मनेजर योगेश सोनी और सर्विस मनेजर प्रेम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!