** अमृतधारा महोत्सव 14 फरवरी से
** सांस्कृतिक संध्या हेतु लोक कलाकारों का पंजीयन 3 फरवरी तक
कोरिया / जिले के प्रसिध्द पर्यटन स्थल अमृतधारा में अमृतधारा महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है। बारहमासी जलप्रपात अमृतधारा को पर्यटन के नक्शे पर स्थापित करने के लिए अमृतधारा महोत्सव का आयोजन महाशिवरात्रि के पावन पर्व 14 ओैर 15 फरवरी को किया जायेगा।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में अमृतधारा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमृतधारा महोत्सव को वृहद्व और आकर्षक रूप से मनाया जायेगा। जहां विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा लोक कलाकारों द्वारा मनोहारी प्रस्तुतियां दी जायेगी। इस हेतु इच्छुक लोक कलाकार जो अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं वे 3 फरवरी तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन जिला पंचायत में किया जायेगा। उन्होने बताया कि 4 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत के समीप स्थित आॅडिटोरियम में पंजीकृत लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी। तत्पपश्चात चयनित लोक कलाकारों को 14 एवं 15 फरवरी को आयोजित अमृतधारा महोत्सव में प्रस्तुतियां देने का अवसर दिया जायेगा।
