Advertisement Carousel

श्रीमति पावले विधायक ने 75 परिवार को मच्छरदानी वितरण किया

कोरिया / ग्राम मोरगा में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज मच्छरदानी वितरण समारोह आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पा देवी पावले द्वारा ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरण किया गया। जिसमे लगभग 75 परिवार को मच्छरदानी का लाभ मिला।
इस अवसर पर नागपुर मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, अंचल जायसवाल, इकाई अध्यक्ष रामकृष्ण, राहुल मिश्रा सेक्टर प्रभारी नागपुर, संतोष जी डी पी एम, एस के दुबे फार्मासिस्ट, वी डी दुबे सुपरवाइजर, रुद्र, गीता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपथिति रहे।

error: Content is protected !!