Advertisement Carousel

CG कांग्रेस प्रभारी पी.एल पुनिया का 4 दिवसीय 11 से 15 फरवरी छत्तीसगढ़ दौरा

रायपुर / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया दिनांक 11 फरवरी 2018 रविवार को इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा शाम 04.00 बजे लखनऊ से रायपुर पहुंचेगे। शाम 05.40 को माना विमानतल से सर्किट हाउस के लिये रवाना होंगे। शाम 06.00 बजे सर्किट हाऊस रायपुर में कांग्रेसजन से भेंट एवं चर्चा करेंगे। 

दिनांक 12 फरवरी 2018 सोमवार को सुबह 11.00 बजे शहर कांग्रेस कमेटी रायपुर के अंतर्गत विभिन्न बूथ, जोन, सेक्टर का दौरा कर समीक्षा करेंगे। दोपहर 02.00 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश चुनवा अभियान समिति की बैठक में शामिल होंगे।

दिनांक 13 फरवरी 2018 मंगलवार  सुबह 10.30 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में कांग्रेस रिसर्च एवं एनालिसिस विभाग की बैठक में शामिल होंगे। 11.00 से शाम 04.00 बजे तक नगरीय-निकाय के निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। रात्रि 08.00 बजे प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल जी की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।रात्रि 09.00 बजे रायपुर से बैकुंठपुर जिला- कोरिया के लिये अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस से रवाना होगे। 

दिनांक 14 फरवरी 2018 बुधवार को सुबह 05.45 बजे बैकुंठपुर पहुंचेंगे। सुबह 10.30 बजे बैकुंठपुर से ग्राम-मेण्ड्रा (सोनहट) के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.00 बजे ग्राम-मेण्ड्रा पहुंचकर प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जी द्वारा आयोजित हसदेव जनयात्रा के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। रात्रि 08.00 बजे बैकुंठपुर से रायपुर के लिये अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस द्वारा रवाना होंगे। 

दिनांक 15 फरवरी 2018 को गुरूवार को सुबह 08.05 को रायपुर पहुंचेंगे। सुबह 09.30 बजे रायपुर से भखारा, कुरूद विधानसभा जिला-धमतरी के लिये रवाना होंगे। 11.00 बजे भखारा पहुंचकर जोन, सेक्टर, बूथ कमेटी गठन की समीक्षा। दोपहर 12.00 बजे भखारा से कुरूद के प्रस्थान, व्हाया-कोसमर्रा, सिलयारी। दोपहर 12.30 बजे कुरूद पहुंचकर विधानसभा अंतर्गत चल रहे बूथ, जोन, सेक्टर गठन की समीक्षा। दोपहर 02.00 बजे कुरूद से मगरलोड के रवाना होंगे। दोपहर 02.30 बजे मगरलोड पहुंचकर नगरी विधानसभा जोन, सेक्टर, बूथ गठन की समीक्षा। शाम 05.30 बजे मगरलोड से माना विमानतल रायपुर के लिये रवाना होंगे।

रात्रि 07.30 बजे रायपुर माना विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

error: Content is protected !!