Advertisement Carousel

पूर्व वितमंत्री सिंगदेव ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों का जाना हाल-चाल

रिपोर्ट – संतोष जायसवाल…
कोरिया / पोंड़ी बचरा – पूर्व वितमंत्री रामचंद सिहदेव आज बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के पोडी, सकरिया, अमका, कलुवा, तोलगा, बचरा का भ्रमण कर लोगो का हालचाल जाना व ग्रामीणो की समस्या सुनी।

जिसमे अमका कलुवा के ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए ग्रामीणो ने बताया की अभी से ही हैण्डपंपो मे पानी पर्याप्त नही निकल रहा है। जिस पर वितमंत्री ने घटते हुए जलस्तर पर चिंता व्यक्त की और कहा की अभी तो पूरी गर्मी बाकी है जब अभी से पानी हैण्डपंपो मे कम हो गया है तो बाकी के बचे पांच माह मे पानी के लिए हाहाकार मचना स्वाभाविक है। उन्होने सडक किनारे अमका मे बने तालाब को भी देखा जिसका पानी समय से पहले सूख गया है। जिस पर भी उन्होने ग्रामीण की पानी के परेशानी के साथ मवेशियो के पीने की पानी की समस्या को देखते हुए चिंता व्यक्त की उन्होने ग्रामीणो को सुझाव दिया कि आप अपने पंचायत के सरपंच, सचिव से प्रस्ताव बनावकर कलेक्टर के पास जाए और बोर मे पंप लगाने के लिए आवेदन करे। अगर बोर मे मशीन लग जाएगा व पानी की टंकी बन जाएगी। जिससे पानी की समस्या काफी हद तक सुधर जाएगी। उन्होने ग्रामीणो से नव निर्मित बांधो के बारे मे भी जानकारी ली और पूछा की उन बांधो से किसानो की जमीन सिंचित हुई या नही जिस पर ग्रामीणो ने बताया की अभी तक नहर का निर्माण हुआ ही नही है। जिस कारण सिंचाई नही हो पा रहा है। जिस पर उन्होने कहा की मै जलसंसाधन विभाग के अफसरो से बात कर नहरो को जल्द पूर्ण कर किसानो को सिचाई का लाभ दिलाने को कहूंगा।

इस दौरे पर उनके साथ वेदांती तिवारी, बेबी सिंहदेव,प्यासी महराज, मनोज सिंह, नरेश जायसवाल, संतोष जायसवाल विजय जायसवाल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!