रिपोर्ट – रफीक अंसारी…
कोरिया / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के आदेशानुसार कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय व कोरिया जिलाध्यक्ष यवत सिह के निर्देशानुसार बैकुण्ठपुर विधानसभा के प्रभारी बिहारी लाल राजवाड़े ने बैकुण्ठपुर विधानसभा के बछरापोड़ी के सप्ताहिक बाजार मे जन संवाद कार्यक्रम किया। पार्टी के घोषणा पत्र मे शामिल करने एवं क्षेत्र के विकास हेतु समस्त लोगो ने अपने – अपने विचार से अवगत कराया।
जनसंवाद के कार्यक्रम में बिहारी लाल राजवाड़े ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी कर्मचारी संगठन, किसान, नौजवान, महिलाएं एव मजदूर संगठन के सुझावों को आमंत्रित करते हुए आहवान किया गया। संगठन के मुद्दों को अजीत जोगी के निर्देशानुसार जनसवांद कार्यक्रम करा कर क्षेत्र के समस्याओं को पार्टी के घोषणा पत्र में क्षेत्र की जनता से सुझाव मांग कर घोषणा पत्र तैयार किया जाए। ताकि पार्टी के घोषणा पत्र में क्षेत्र के सभी युवाओं, महिलाओ व विभिन्न संगठनों के लिए कारगर साबित हो। राजनीतिक के क्षेत्र में यह पहला अवसर है जिसे अजीत जोगी के द्वारा राज्यस्तरीय जनसंवाद के माध्यम से आम जनता से राय लेकर घोषणा पत्र बनाये जाने का निर्णय लिया है।
इसी तरह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कोरिया जिला अध्यक्ष माननीय यवत कुमार सिंह क्षेत्र के आम नागरिकों से समस्याओं को बताने का आहवान किया। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में आपके क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को समाहित किया जा सके।
कार्यक्रम को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने कहा- पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी के द्वारा हाई कोर्ट में जाकर 100 रुपया के स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र दिया गया है, जो कि कोई साधारण कागज़ नही है, उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ में माननीय अजीत जोगी के सरकार बनते ही शपथ पत्र में दिए गए छतीसगढ़ के युवाओं, किसानों, मजदूरों एव सभी संगठन को दिए गए वादे को अक्षरता लागू करने का न्यायालय में जाकर वचन दिया है। निश्चित ही इन योजनाओं के लागू होते ही छतीसगढ़ के युवाओं, मजदूरों,किसानों, महिलाओं एवं समस्त समुदाय के लोगो को सम्मान मिलेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि राजनितिक पार्टी का कोई पहला नेता है तो माननीय अजीत जोगी है। जिन्होंने जनसवाद के माध्यम से छत्तीसगढ़ के जनताओं का सुझाव लेकर घोषणा पत्र बनाने का निर्णय लिया है। मैं ऐसे पार्टी प्रमुख अजीत जोगी का इस मंच के माध्यम से आभार व धन्यवाद प्रकट करता हूं।
प्रभारी निलाचन राव, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा प्रभारी कलावती मरकाम, शाहिद महमूद, शिव महाराणा, रेशम त्रिपाठी, आभा सिंह, उर्मिला सिंह, शीतल सिंह, सुरेंद्र सिंह, कलेश्वर सिंह, बबलू, गजेंद्र, देवनारायण, मो. इस्लाम, लबदु राम, प्रवीण, अमित पाण्डेय, शिवनाथ व बचरपोड़ी क्षेत्र के सभी सेक्टर प्रभारी, बुथ प्रभारी की उपस्थिति मे पार्टी के कार्यकताओ ने क्षेत्र के सम्मानीय नागरिक बन्धु, व्यापारी बन्धु के समक्ष जन संवाद कार्यक्रम रखा गया।
