Advertisement Carousel

CM रमन बजट पेश करेंगे आज – अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 600 करोड़, 30 कॉलेज, पांच कृषि कॉलेज सहित कई अन्य घोषणा पर रहेगी नजर …

रायपुर / मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज 10 फरवरी को वित्त मंत्री के रूप में 12वां बजट पेश करेंगे। यह चुनावी साल है, इसलिए लोगों को मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री इस बार 88 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश करेंगे।

इस बजट में जो सबसे बड़ी उम्मीद है, वह पौने दो लाख शिक्षाकर्मियों के नियमितीकरण की है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन शिक्षाकर्मियों के संविलियन और उसके लिए बजट प्रावधान की घोषणा कर सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की लंबे समय से चली आ रही मांग अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 600 करोड़ की घोषणा करने की उम्मीद है। इसमें चार सौ करोड़ भवन और दो सौ करोड़ रुपए उपकरण के लिए होंगे। इसी तरह तीस गवर्नमेंट कॉलेज और पांच नए एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने की भी तैयारी है। राज्य के 45 गवर्नमेंट कॉलेजों में सैटेलाइट क्लासरूम की भी घोषणा शामिल है। इसी तरह खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत साठ शहरों में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा कर सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग में पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर आदर्श महाविद्यालय योजना भी शुरू की जा सकती है। ये दोनों योजनाएं युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।

error: Content is protected !!