Advertisement Carousel

रमन के गढ़ से जोगी ने हुंकार भर 11 सवालों के मांगे जवाब, राजनांदगांव से CM के खिलाफ लड़ेंगे जोगी चुनाव

राजनांदगाव / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार, युवाओं की बेरोजगारी, किसानों की आर्थिक विपन्नता एवं राज्य शासन के कुशासन के प्रतीक डा. रमन सिंह को विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनौती व मात देने के लिए अपने हजारों समर्थकों के साथ एक हजार बाइक और 300 कारों के काफिले के साथ रायपुर आकाशवाणी स्थित ग्रास मेमोरियल ग्राउन्ड से राजनांदगांव पहुँचे। जहाँ जोगी पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का खुला ऐलान कर दिया है। साथ ही 11 सवाल दागते हुए उनके जवाब भी मांगे।

IMG_20180211_224643
आपको बता दे कि राजनांदगांव में अपने चुनौती यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जोगी ने कहा कि 14 साल से रमन सिंह मुख्यमंत्री जरूर रहे मगर राजनांदगांव के विधायक नही बन सके। आपको बता दे कि जोगी यहां पहले हेलिकॉप्टर से जाने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के बाद वे सड़क मार्ग से गये। इस दौरान अजीत जोगी ने राजनांदगाँव में रमन सिंह से 11 सवाल दागे।

IMG-20180211-WA0033
जोगी ने कहा – मुख्यमंत्री जी, आपने विकास नहीं, विनाश किया है और राजनांदगाँव क्षेत्र के विनाश में आपका जो अहम योगदान है वो मैं आज आपको बताता हूँ। आप मेरे केवल इन 11 प्रश्नों का जवाब दे दीजिए….

1 – छत्तीसगढ़ के 53% बच्चे कुपोषित हैं और सबसे जयादा 33,481 कुपोषित बच्चे आपके निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में क्यों हैं?
2 – छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्याओं के कुल मामलों में 25%- एक चौथाई- से ज्यादा मामले आपके गृह क्षेत्र राजनांदगांव और कवर्धा से क्यों है?
3 – पूरे प्रदेश में बेरोजगारी में नंबर वन राजनांदगांव जिला क्यों है? जिले में 2 लाख 73 हज़ार बेरोजगारो का पंजीयन रोजगार कार्यालय में है।जो थोडा-बहुत रोजगार का अवसर निकल रहा है उसे भी आप आउट्सॉर्सिंग करके दुसरे राज्य के युवाओं को बुला-बुला कर दे रहे हैं। क्या आपको नहीं मालूम कि गुपचुप तरीके से नागपुर, दिल्ली और मुंबई में हो रहे हैं इंटरव्यू? इतना बड़ा धोखा स्थानीय युवाओं के साथ क्यों?
4 – 2003 के चुनाव के समय केंद्रीय मंत्री रहते हुए आप ने BNC मिल को फिर से चालू करने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? 2008 के चुनाव के मुख्यमंत्री रहते हुए आपने राजनादगांव मे भिलाई से बड़ा स्पात संयंत्र स्थपित करने का वादा वादा किया था, उसका क्या हुआ?
5 – राजनादगांव ब्लॉक में आपके द्वारा लगाए लैंको सोलर प्लांट में क्या जिले के 50 युवाओं को भी आज तक रोजगार मिल पाया?
6 – शिवनाथ नदी, मटिया-मोती नाला और मैंने जो मोगरा बराज बनाया था, उन सब का पानी, आम नागरिकों के पेयजल और किसानों के सिंचाई से छीन के टेडेसरा के प्रदूषण फैलाने वाले केमिकल फैक्टरियों को क्यों दे रहे हैं? लोग प्यासे हैं, खेत सूखे पड़े हैं, किसान आत्म-हत्या कर रहे हैं। वार्डो मे पानी के टेंकरो से पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। 14 साल से आपकी सरकार है पर आज भी पूरे क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार क्यों मचा हुआ है?
7 – आपके राजनांदगांव का विधायक और आपके पुत्र का सांसद होने के बाद भी 25 से ज़्यादा ट्रेन यहाँ के मार्डन स्टेशन में क्यों नही रूकती? देश के प्रमुख तीर्थ स्थल जैसे नांदेड़,अजमेर,शिर्डी और जगन्नाथ पुरी जाने वाली रेलगाड़ियों का स्टापेज राजनांदगाँव में आज तक क्यों नही बन पाया?
8 – मुख्यमंत्री जी, कई सौ करोड़ की रिंग रोड तो आपने बनवा ली लेकिन जिनकी ज़मीनों पर वो रोड बनी है, उनको आज तक एक रुपया मुआवज़ा क्यों नहीं दिया? क्या ग़रीबों के आँसुओं पर खड़ा है आपका विकास?
9 – अब तक ₹100 करोड़ ख़र्च करने के बाद भी राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मामूली बीमारियों होने पर भी मरीज़ों को रायपुर रिफर क्यों कर दिया जाता है? यहाँ तक कि सर्प-दंश और कुत्ते के काटने का भी इलाज यहाँ क्यों नही होता?
10 – मुख्यमंत्री जी, आप और आपके मंत्री कई दसों बार विदेश गए। क्या आप वहाँ निवेश लाने जाते हैं या फिर यहाँ से लूटी काली कमाई का वहाँ निवेश करने जाते हैं? जनता जानना चाहती है कि पनामा लीक का क्वेस्ट हाईड कंपनी का मालिक अभिषेक सिंग- जिसका अकाउंट एड्रेस अभिसेक सिंग निवासी रमन मेडिलक कवर्धा लिखा है- ये कौन हैं? ऑगस्टा वेस्टलेण्ड हेलीकॉप्टर खरीदी से मिला कमीशन का करोडों रुपये ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड और नान घोटाले से लूटा हज़ारों करोड़ स्विट्सर्लंड के बैंक UBS-AG मे जमा है या नहीं? और यदि ये सब झूट है तो इसकी जाँच आप क्यों नहीं कराते?
11- देश के 115 सबसे पिछड़े जिलों की सूची में राजनांदगांव का नाम क्यों हैं? क्या ये इस बात का प्रमाण नहीं है कि मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये अपने प्रचार में खर्च किये, आम लोगों के उद्धार में नहीं?

error: Content is protected !!