Advertisement Carousel

बजट में विभिन्न मांगों की स्वीकृति मिलने पर विधायक ने जताया आभार

कोरिया / चिरमिरी – छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2018-19 में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा को बजट में विभिन्न मांगों की स्वीकृति मिली।

क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह के समक्ष क्षेत्र के महत्वपूर्ण जनलाभकारी मांगो को बजट से पूर्व प्रस्तुत किया था। जिसके परिणाम स्वरूप इस बजट में 1953 से स्थापित शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रूप में उन्नयन कि स्वीकृति प्राण की गई है। साजापहाड़ चैनपुर सड़क उन्नयन पुल पुलियो सहित 12 किमी 14.40 करोड़ रुपये, पाराडोल से तेंदुडांड सड़क पर हसदेव नदी पर वृहद पुल 4 करोड़, कौड़ीमार से डोमनीडांड सड़क पर हसदेव नदी पर वृहद पुल 4 करोड़, बरदर से पिपरबहरा सड़क मार्ग निर्माण 5 किमी पुल पुलियो सहित हेतु 6 करोड़, औद्योगिक क्षेत्र विकास हेतु साजापहाड़ परसगढ़ी में अधोसंरचना विकास हेतु 3 करोड़, मंझौली में मिडिल स्कूल का उन्नयन हाईस्कूल में व छिपछिपी में प्राथमिक शाला का उन्नयन मिडिल स्कूल की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके साथ ही मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के सूखा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रो में सिंचाई रकबे को बढ़ाने व जलाशयों व डेमो की स्वीकृति भी प्रदान कि गयी है। जिसमे ग्राम कोड़ा-नेवरी में गिधराउबका जलाशय निर्माण हेतु 23 करोड़ 63 लाख, ग्राम कौड़ीमार में जलाशय निर्माण हेतु 3 करोड़ 50 लाख, ग्राम कटकोना में संग्राम घोघरा में बांध निर्माण हेतु 3 करोड़, ग्राम भौता में जलाशय निर्माण हेतु 2 करोड़ 50 लाख, ग्राम बंजी में कचारीनाला गुरचहवापारा में बांध निर्माण हेत 3 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है। मैं इस बजट में सभी महत्वपूर्ण मांगो को प्रमुखता के साथ बजट में शामिल किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का क्षेत्र के समस्त जनमानस की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हु।

error: Content is protected !!