रायपुर / गोबरा-नवापारा इलाके में पुलिस ने पारा गांव महानदी घाट पर जुआ खेलते हुए 32 जुआरियों को पकड़ा है। इनसे करीब साढ़े 14 लाख रुपए नकद जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि महानदी किनारे लगातार बड़े स्तर पर जुआ फड़ लगाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने प्लानिंग के साथ मजदूर के भेस में जाकर रेड मारी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि राजिम और गोबरा-नवापारा इलाके में महानदी के किनारे जुआ फड़ लगता है, जहां रायपुर, गरियाबंद, महासमंुद, दुर्ग, धमतरी से जुआरी आते हैं। इस बार पुलिस ने पुख्ता जानकारी जुटाकर पता किया तो मालूम चला कि बड़ी संख्या में जुआरी मौजूद हैं। पुलिस की टीम 10 किमी पहले ही ट्रैक्टर में सवार होकर घाट पहुची सभी पुलिस वाले मजदूर की वेशभूषा में थे। जुआरियों के मुखबिर को रेड की जानकारी नहीं मिली और पुलिस जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ने में कामयाब रही। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
