Advertisement Carousel

3 लाख रूपये ईनामी एलओएस सदस्य गिरफ्तार, कोटमेटा जंगल से हुई गिरफ्तार

** जिला पुलिस बल व आईटीबीपी 41वी वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही

कोंडागांव / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में पुलिस ने तीन लाख रूपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमड़ीवाल कोटमेटा गांव के जंगल में नक्सली सुकूल मण्डावी उर्फ रामधर 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मर्दापाल थाना क्षेत्र में जिला बल, डीआरजी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के संयुक्त दल को गश्त में रवाना किया गया था। दल जब तुमड़ीवाल कोटमेटा गांव के जंगल में था तब नक्सली मण्डावी वहां से भागने लगा। बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मण्डावी पर आरोप है कि उसने अपने अन्य साथियों के सा​थ मिलकर ग्रामीण मंगिया कश्यप 52 वर्ष पर पुलिस मुखबीर का आरोप लगाया था, तथा उससे मारपीट की थी। नक्सलियों ने कश्यप से लगभग साढ़े चार लाख रूपए का सामान, मशेवी, अनाज, बर्तन आदी को लूट लिया था तथा उसे गांव से निकाल दिया था।

उन्होंने बताया कि नक्सली मण्डावी के सिर पर तीन लाख रूपए का इनाम घोषित है। तथा उसके खिलाफ मर्दापाल थाना में 16 अपराध पंजीबद्ध है।

आपको बता दे कि नक्सली मण्डावी ने पूछताछ पर अपना नाम सुकूल मण्डावी उर्फ रामधर पिता नेवरू उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोटमेटा तुमड़ीवाल थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव का होना बताया। जो पूर्व में दिनांक 23.04.2017 अपने नक्सली साथी रामधर, होलधर, बालकू, हेमलाल, वर्गेष, रामूराम, रैजू, शोभी के साथ पिड़ित मंगिया कष्यप, पिता महारू कष्यप उम्र 52 वर्ष, साकिन- तुमडीवाल के पुत्र बिजेन्द्र तथा जैतराम के साथ पुलिस मुखबिरी करते हो कहकर मारपीट किये थे एवं उसके घर में रखा अनाज, बर्तन, कपडे, गाय, बैल, सुअर, भैस, बकरा, मुर्गी कुल 440000 रूपये करीबन लुटकर ले गये तथा गांव छोड़कर जाने एवं वापस गांव नही आने धमकी देकर गांव से निकाल दिये कि घटना कारित करना की बात बताई। जिस पर थाना मर्दापाल में अपराध क्रमांक 08/2017, धारा- 147, 148, 149, 294, 323, 506, 341, 395 ,452 ताहि, 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
सुकूल मण्डावी उर्फ रामधर पिता नेवरू उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोटमेटा तुमड़ीवाल थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव पर राज्य शासन द्वारा 3 लाख रूपये का ईनाम घोषित था। सुकूल मण्डावी के विरूद्ध थाना मर्दापाल में पंजीबद्ध कुल 14 अपराध एवं 02 वारंट के साथ कुल 16 अपराध का आरोपी होना पाया गया । 16 मामलों में नामजद आरोपी होने से लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!