रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने विगत दिनों नया रायपुर में देर रात हुई हत्या के प्रकरण की घोर निंदा करते हुए अपराधियो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही नया रायपुर में रात 10 बजे के बाद आम नागरिकों की एंट्री पर कढ़ी पाबंदी लगाने व छेत्र में कढ़ी सुरक्षा व्यवस्था किये जाने की मांग शासन से की है।
नितिन भंसाली ने राजधानी वासियो खास कर युवाओ से यह अपील की है कि वो नया रायपुर को पिकनिक स्पॉट या तेज़ रफ्तार से कार या बाइक चलाने का स्थान न समझे साथ ही वे देर रात सुरक्षा के दृष्टिकोण से नया रायपुर की सड़कों पर जाने से बचे।
आपको बता दे कि हाल के ही दिनों में नया रायपुर देर रात हुई हत्या के मामले को ध्यान में रखते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने यह अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।