कोरिया / खड़गवां थाना क्षेत्र के चनवारीडाँड़ में हुए मासूम के साथ अनाचार और हत्या के मामले में आरोपी सचिन केशरवानी उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने मासूम को चाकलेट व दस रुपये का लालच देकर दो बार अनाचार किया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
अनाचार व अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 25 मार्च को राम बच्चन पिता रामअवतार ने खड़गवां थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री 24 तारीख की शाम 6:30 बजे से मेला बाजार घूमने निकली थी जो रात को घर नहीं पहुंची। परिजन इसका पता कर ही रहे थे कि चनवारीडाँड़ में लड़की का शव मिलने की सुचना आई जो मंदिर के पास खेत में मिली और उसका सिर पत्थर से कुचलकर हत्या किया गया व अनाचार किया हुआ प्रतीत हो रहा था। जिसकी सूचना की रिपोर्ट पर थाना खड़गांव में अपराध क्रमांक 44/18 धारा 302, 364, 376 (क),201 ता.हि, 4, 6 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
जिसके बाद मामले को पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा नवरात्र दुर्गाष्टमी होने के कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था, ऐसी परिस्थिति में इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए कठिन चुनौती थी जिसे पुलिस अधीक्षक कोरिया ने स्वीकारते हुए अलग-अलग टीम का गठन का निर्देश दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल व नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खडगंवा शशिकांत टंडन, थाना प्रभारी चिरमिरी विनीत दुबे एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवेंद्र राजपूत के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर मामले में जांच प्रारम्भ की गई और उसी दौरान टीम को मुखबिर के जरिए पता चला कि घटना दिनांक समय को संदेही सचिन केसरवानी उर्फ भोलू पिता महेंद्र कुमार केसरवानी उम्र 20 वर्ष निवासी खडगंवा जगमाल थाना खंडवा घटनास्थल के आसपास देखा गया था। सचिन केसरवानी को थाने में लाकर पूछताछ करने पर उसने घटना को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा हत्या के पूर्व बलात्कार करना भी स्वीकारा।
मामले के खुलासे में नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार ऊके के नेतृत्व में थाना प्रभारी खड़गवाँ शशिकांत टण्डन, थाना प्रभारी चिरमिरी विनीत दुबे, क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवेंद्र राजपूत एवं निरी0 अंजना केरकेट्टा, निरी0 डी आर टण्डन,उप0 निरी0 आर एन पटेल, उप0 निरी0 ममता केरकेट्टा, स0उ0नि0 बी के सिंह, स0उ0नि0 धनन्जय सिंह, जगदेव कुशवाहा, प्र0आ0 आशीष मिश्रा, तालिब शेख, म0प्र0आ0 रुक्मणि बंजारे, हेमपाल सिंह, आ0 दीपक पांडेय, मुमताज खान, चन्द्रसेन ठाकुर, अशोक एक्का, मो0 आजाद, सुरेश तिग्गा, अनिल जांगड़े, जशप्रीत सिन्ह, जय ठाकुर,सुरेश गौंड, भूपेंद्र का योग दान सराहनीय था।