रिपोर्ट ✍ उगम पवार
राजस्थान / जैसलमेर – राष्ट्रीय राजमार्ग NH 11 हाईवे पर आर्मी के वाहन में लगी भीषण आग लग गई। यह आग
पोकरण से खेतोलाई की तरफ आ रही आर्मी की गाड़ी में लगी थी।
बताया जा रहा है कि खेतोलाई और आढानिया के बीच में आर्मी की गाड़ी में आग लग गई। आग लगने का कारण गाडी में रखे डीजल के टीन की वजह रही। गाड़ी में आर्मी का टेंट और खाने – पीने का सामान था, जो आग के वजह से जल कर खाक हो गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही खेतोलाई के होनहार फौजी रिटायर्ड नायक जगदीश बिश्नोई पहुंचे। साथ ही खेतोलाई, धौलिया के ग्रामीण पहुँच कर गाड़ी पर लगे आग को बुझाया।
जिसमें जॉनी, जोराराम सुमेर, मास्टर सुनील, मीडिया प्रभारी सरवन पूनिया, नाथूराम पूनीया, विक्रम आदि ग्रामीणों के सहयोग से मिली आग को काबू पाने में सहायता मिली। वही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आ गई जिसकी सहायता से आग पूर्ण रूप से बुझाई गई।
हालांकि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन आग लगने की वजह से हाईवे 20 मिनट तक जाम रहा। स्थानीय पुलिस अमला भी घटना स्थल पहुँचा जिनमें लाठी पुलिस थाना हेड कांस्टेबल कालूसिंह, लक्ष्मण राम, बुद्धाराम, दीप सिंह, हनुमान