सुकमा / सुरक्षाबलों ने रविवार को 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये नक्सली 13 मार्च को सुकमा के किस्ताराम में सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर हमला करने की वारदात में शामिल थे। नक्सलियों के इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे और 6 जवान घायल हुए थे।
नक्सली हमले के शिकार हुए जवान सीआरपीएफ के जवान जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, जब करीब 100 नक्सलियों ने घात लगाकर पहले उन्हें आईईडी ब्लास्ट से निशाना बनाया और फिर अंधाधुंध फायरिंग की।
हमले के बाद पीपल्स लिबरेशन ग्रुप के नक्सलियों पर इस हमले का शक गया था। हालांकि रविवार को गिरफ्तार किए गए ये 12 नक्सली भी इसी ग्रुप से हैं, यह जानकारी मिलना बाकी है। 13 मार्च को हमले के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि नक्सलियों को जवानों के मूवमेंट की जानकारी पहले से हो गई थी और यह पूर्व नियोजित हमला था।
