Advertisement Carousel

टाइगर ने जीता अखिल भारतीय दंगल का खिताब फिर मैदान में डांस भी किया – देखें वीडियों…

कोरिया / देवरहा बाबा सेवा समिति प्रेमाबाग द्वारा दो दिवसीय अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें देश के कोने – कोने से प्रतिभागियों ने हिस्सा ले कर अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया, इस दौरान दंगल प्रतिभागियों ने उपस्थित दर्शकों का खूब मनमोहा।

प्रतियोगिता का फाईनल खिताब मध्यप्रदेश सतना के मुन्ना टाइगर और अयोध्या के बजरंगी दास के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश सतना के मुन्ना टाइगर ने काटें की टक्कर में धोबी पछाड़ मारते हुए खिताब पर कब्जा किया।


आपको बता दे कि 7 और 8 अप्रैल दो दिवसीय अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और मैदान में जम कर दंगल किया।

इस अवसर पर देवरहा बाबा सेवा समिति के शैलेश शिवहरे ने कहा कि दंगल हमारा पौराणिक खेल है और इस खेल को जीवित रखने के लिए जो सहयोग हो सकेगा हमारी समिति करेंगी। इस तरह के आयोजन आगे भी समिति करते रहेंगी ताकी यह खेल हमारे देश से लुप्त न हो सके।


सफल आयोजनकर्ताओं में पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, रामधनी गुप्ता, सुभाष साहू, अनिल खटीक, डबलू सिंह, रमन गुप्ता, आशीष शुक्ला, धनेंद्र मिश्रा, रवि सिंग, छोटू गुप्ता, योगेश महाराज आनी, अतुल गुप्ता, अतुल शुक्ला, मल्लू जायसवाल, मिंटू सोनु, अनुराग दुबे, प्रभाकर सिंह, विशाल सिंह, रिचेश सिंह, सुखपाल सिंह बरार, अरशद खान का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!