Advertisement Carousel

केंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि और कहा महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहन करेगी कांग्रेस

कोंडागांव / केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं पर हो रहे शोषण, अनाचार एवं अत्याचार के विरोध में छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज शाम को जिला महिला कांग्रेस व शहर जिला, महिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन कोंडागांव से जय स्तम्भ चौक तक केंडल मार्च निकाला गया व इस निंदनीय व अमानवीय कृत्य से मृत बच्चियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


इस अवसर पे प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा फूलोदेवी नेताम हाल ही में हुए सभी बलात्कार की घटना की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा सरकार को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नारा लगाते है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और दूसरी ओर उन्ही के पार्टी के भाजपा विधायक बेटियों से बलात्कार कर रहे है और शर्म तो तब आती है जब भाजपा के ही मुख्यमंत्री उक्त भाजपाई विधायक को संरक्षण प्रदान करते है और प्रधानमंत्री जी मौन साध लेते है जम्मू कश्मीर के कठुवा में जहां उन्ही की साझा सरकार है वहशी दरिंदे एक आठ वर्षीय मासूम बालिका का बलात्कार कर उसकी हत्या कर देते है बिहार के साँसराम जहा पर भी उन्ही की साझा सरकार है। एक छ वर्षीय मासूम के साथ दुराचार किया जाता है लेकिन प्रधानमंत्री जी चुप्पी साध लेते है एक तरफ तो प्रधानमंत्री जी और पूरी भाजपा लोकतंत्र बचाओ कहकर उपवास करने का ढोंग करती है वही मासूम बच्चियों के साथ विभिन्न प्रदेशों में मासूम बच्चियों और महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और बलात्कार पे कुछ नही करते जब भाजपा विपक्ष में थी तब इन्ही की सरकार में आज मंत्री स्मृति ईरानी कहती थी कि ऐसी घटनाओं को देखकर जी करता है मनमोहन सिंग जी को चूड़ियां भेज दु लेकिन आज देश मे घट रही ऐसी दरिंदगी पे वो अपना बयान देने से भी परहेज कर रही है मोदी जी और योगी जी की यदि बेटियां होती तो शायद उन्हें अहसास होता कि ऐसी परिस्थितयो में बेटियों की मानसिक दशा क्या होती है उनके परिवारों पे क्या बीतती है जिस बेटी के साथ बलात्कार होता है उसी के पिता को थाने में ले जाकर प्रताड़ित किया जाता और जिससे उसकी मौत हो जाती है लेकिन मोदी जी और योगी उफ्फ तक नही करते उल्टे आरोपियों को संरक्षण देते है उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि यदि देश की माँ बहनों महिलाओं को मोदी जी और योगी जी सुरक्षा नही दे सकते तो उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

केंडल मार्च के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पोयाम, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखबति मरकाम, जिलाध्यक्ष रवि घोष, शहर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रश्मि राज, नगरपालिका उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, फरसगांव नगरपंचायत अध्यक्षा राज मरकाम, उपाध्यक्ष विजय लांडगे, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव,कपिल चोपड़ा,पार्षदगण उमेश साहू,सुरेश पटले,राजेन्द्र देवांगन,गीता गुप्ता,आरती नेताम,अभिलाषा पोयाम,बबिता मरकाम,रजबति कुंजाम,सरिता देवांगन,दासु सोढ़ी,सुमित श्रीवास्तव,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, नरेंद्र देवांगन, वरुण सेठिया, आयुषकर, विकास कुंवर,सुमित कोर्राम,हेमन्त भोयर, चुबेन्द्र भोयर,अफराज खान,हीरा दीवान,योगेंद्र पोयाम,योगेंद्र पांडेय, बुधराम मरकाम,अंकेश जैन,रणजीत गोटा,परमेन्द्र देवांगन,बंटी गोस्वामी सहित भारी संख्या में महिलाएं व युवा व युवतियां शामिल थे सभी ने उपरोक्त घटनाओ को अमानवीय बताया तथा दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

error: Content is protected !!