Advertisement Carousel

PM मोदी ने देश को दी आयुष्मान योजना की बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ी से की भाषण की शुरुआत…

00 अमर शहीद गैंद सिंह को नमन करते पीएम मोदी ने गोंडी
00 ‘मैं अधिकारियों को बधाई देता हूँ, जिन्होंने 100 पिछड़े जिलों में बीजापुर को नंबर वन कर दिया है’
00 केन्द्र की योजनाओं को रमन सरकार ने धरातल पर उतारकर, विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ा दी है

बीजापुर / बीजापुर के जांगला पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अग्रेजों के खिलाफ 2 सौ साल पहले लड़ाई लड़ते हुए शहादत देने वाले अमर शहीद गैंद सिंह को नमन करते हुए हल्बी और छत्तीसगढ़ी के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी इस दौरान बस्तर के पराक्रम का जिक्र करते हुए कहा, बस्तर की भूमि वीर शहीदों की भूमि है. ये शौर्य गाथा को कहने वाली भूमि है. उन्होंने कहा कि मैं भूमकाल आंदोलन के जनक रहे गुण्डाधूर को प्रणाम करता हूँ. मैं आदिवासियों के जनक नायक प्रथम शहीद वीरनारायण को नमन करता हूँ. इस भूमि में आकर मुझे गौरव की अनंत अनुभूमित हो रही है. मैं बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन करता हूँ. जिनके जयंती की मौके पर आज मुझे आपके के बीच आने का मौका मिला है. मोदी इस दौरान जय भीम के नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयंती के मौके पर एक बड़ी योजना की शुरुआत हुई. छत्तीसगढ़ के इस पावन धरा इस योजना की शुरुआत करते हुए मुझे सबसे ज्यादा खुशी हो रही है. ये योजना आप लोगों के लिए इसे मैं आप सबको सौंपता हूँ.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पिछड़े जिलों पर बोलते हुए कहा कि, मैं यहाँ के अधिकारियों को बधाई देता हूँ जिन्होंने 3 सौ दिन में 100 पिछड़ों जिले में शामिल बीजापुर को नंबर वन बना दिया. बीजापुर जिला आज देश के 100 अति पिछड़े जिलों से आगे निकलकर विकास में नंबर वन हो गया है. जिले के अधिकारियों कमाल कर दिया है. 1 साल से भी कम समय में जिस तरह से यहाँ विकास के कार्य हुए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. जिस तरह से यहाँ विकास की रणनीति बनाई इसी तरह से हर जिले को विकास की रणनीति बनानी होगी. किस तरह से किसी जिले का विकास करना, किस तरह किसी गाँव को जांगला बनाना है यह इस जिले में देखने के बाद पता चलता है. वास्तव में अधिकारियों ने जो मेहनत की यह एक बड़ी उपलब्धि है. निश्चित तौर पर सरकार योजना बनाती है, सरकार विकास का ढाँचा तैयार करती है. सरकार विकास के लिए पैकेज देती है. लेकिन सरकार के सपने का साकार करने का काम अधिकारी ही करते हैं. अधिकारी जब तक ईमानदारी से धरातल पर विकास की योजना को पूरा नहीं करेंगे तब तक कहीं भी कोई विकास में अग्रणी नहीं हो सकता. बीजापुर का जांगला आज देश भर के गाँवों के लिए रोल मॉडल बन गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, चार साल पहले केन्द्र में एनडीए में सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के विकास को और ताकत मिली है. केन्द्र की योजनाओं को छत्तीसगढ़ में अच्छे से लागू करके के रमन सरकार ने बेहतरीन काम किया है. लक्ष्मी का जिक्र , नगरनार के स्टील प्लांट काम पूरा हो रहा. जल्दी ही यह प्लांट शुरू हो जाएगा. आज बस्तर के युवाओं के इंजनीयिरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि यूपीएससी में भी चयनित होते देख रहा हूँ तो गर्व होता है. आज प्रदेश में 10 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं यह बड़ी उपल्बधि है. जिले के अस्तपालों आज अत्याधुनिक सुविधाएं मिल रही है. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम राज्य सरकार ने किया है. मैं बताना चाहता हूँ कि देश के 5 सौ से ज्यादा अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा मुफ्त मिलने वाली है. छत्तीसगढ़ के सबसे अति पिछड़े और घोर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में जो काम हुआ है वह उपल्बधियों भरा रहा है. बीते चार वर्षो में बस्तर में विभिन्न योजनाएं शुरू की गई. छत्तीसगढ़ के बस्तर में सड़कों का जाल बिछ चुका है. सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली पहुँचाएं जा रही है. हर किसी की जिंदगी में सरकार उजाला लेकर आई है. सोलर पंप के जरिए खेतों में पानी पहुँचाई जा रही है. मोबाइल टॉवर लगाए जा रहे हैं. इस साल के अंदर प्लांट शुरू हो जाएगा इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथियों बस्तर बदल रहा है. भविष्य में बस्तर की नई पहचान एक इकॉनामिक हब के रूप में होगी. न्यू इंडिया में न्यू बस्तर एक पहचान बनाएगा. नया बस्तर नई उम्मीदों को बस्तर होगा. विकास का सूरज दक्षिण बस्तर से उगेगा. रमन सरकार की संवेदनशील है. इस क्षेत्र के लिए लोगों के लिए सबसे बड़ी सौगात ये है कि एक ही क्षेत्र के नीचे सारी सरकारी सुविधाएं एक साथ मिलेगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जांगला पहुंचे. पीएम मोदी ने जांगला से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया. इसके साथ पीएम​ मोदी ने जिस हेल्थ केयर एंड वेलनेस सेंटर का बीजापुर में शुभारंभ किया, उनके कर्मचारियों से पीएम ने चर्चा भी की. इसके साथ ही सभा स्थल पर लगे स्टॉल का निरीक्षण किया और वहां भी लोगों से चर्चा की. पीएम मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की.

भानुप्रतापपुर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. पीएम मोदी ने बीजापुर के जांगला से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दल्लीराजहरा-रावघाट रेललाइन परियोजना के अंतर्गत गुदुम से भानुप्रतापपुर के बीच नई रेल लाइन का लोकार्पण किया. पीएम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ किया. दुर्ग से गुदुम तक चल रही डेमू का विस्तार भानुप्रतापपुर तक किया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि बीजापुर की धरती से पीएम ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में देश की तस्वीर बदलने वाली योजना का शुभारंभ किया है। नड्डा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर गरीब तक इलाज पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पीएम मोदी को हिंदुस्तान की सबसे महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत के लिए जांगला को चुनने के लिए छत्तीसगढ़ की तरफ से आपका आभार जताया। सीएम रमन ने कहा कि जब-जब पीएम छत्तीसगढ़ आए हैं देश को नया संदेश यहां से दिया है। सीएम रमन ने कहा कि पीएम रोशनी और ऊर्जा लेकर आए हैं। सीएम ने शायर के साथ अपना संबोधन खत्म किया।


गुलदस्ता नहीं ,गुलाब देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जगदलपुर एयरपोर्ट में स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह सहित अन्य मंत्री और अफसरों ने गुलाब का फूल देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.


खास जैकेट और मुकुट से हुआ पीएम मोदी का स्वागत – बीजापुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत गौर मुकुट भेंटकर किया गया। बता दें कि गौर मुकुट बस्तर के आदिवासियों का पसंदीदा मुकुट है। इस मुकुट को आदिवासी मढ़ई नृत्य के दौरान इस्तेमाल करते हैं। इस मुकुट को कौड़ी, मोर के पंख, वन भैंसे की सींग और बांस के पट्टियों की मदद से बनाया जाता है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है.

आज कार्यक्रम की खास तस्वीरें देखें …………………

error: Content is protected !!