00 एक आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर एसईसीएल ने कालरी श्रमिक पर फर्जी दस्तावेज से नॉकरी करने का आरोप लगाते हुए निलंबित कर विभागीय जांच का दिया था आदेश
कोरिया – चिरमिरी / लंबे समय से ब्रेन हैमरेज के कारण बिस्तर पर पड़े एक कालरी श्रमिक को एसईसीएल द्वारा निलंबित कर उसके ऊपर विभागीय जांच का आदेश देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च न्यायालय ने विभागीय जांच स्थगित करने का आदेश दिया है ।
उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. एम.एन. आजम ने बताया कि वेस्ट चिरमिरी कालरी में बाबू पिता बाउरी पिछले लगभग 35 वर्षो से क्रेन आपरेटर के पद पर कार्यरत है । लगभग एक साल पहले वह ब्रेन हैमरेज का शिकार हो गया जिसके बाद से वह लगातार बिस्तर पर है । जिसके कारण उसका परिवार पहले से ही आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा है ।

इसी बीच कोरिया कालरी के एक आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर एसईसीएल प्रबंधन ने बाबू को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच प्रारम्भ कर दिया । पहले से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे बाबू की पत्नी कुमारी ने इस नई मुसीबत से परेशान होकर अपनी समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ महमूद नैयर आजम के पास गई । कुमारी की परेशानी को समझकर समाजसेवी डॉ आजम उसे लेकर उच्च न्यायालय बिलासपुर गये तथा अपने अधिवक्ता के मॉध्यम से उच्च न्यायालय में उपरोक्त मामले में रिट पिटीशन क्रमांक- डब्लूपीएस 2903/2018 लगाया । उच्च न्यायालय ने उपरोक्त मामले में एसईसीएल के सीएमडी बिलासपुर, डायरेक्टर पर्सनल बिलासपुर, सीजीएम चिरमिरी, एरिया पर्सनल मैनेजर चिरमिरी तथा सब एरिया मैनेजर वेस्ट चिरमिरी को नोटिस जारी कर जबाब माँगा लेकिन एसईसीएल का कोई भी अधिकारी उच्च न्यायालय को संतोषजनक जबाब नही दे पाया । जिसके बाद उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच ने वादी के विभागीय जांच में शारीरिक अक्षमता के कारण जबाब नही दे पाने की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक एसईसीएल के विभागीय जांच के आदेश को स्थगित करने का आदेश पारित कर दिया ।

समाजसेवी डॉ आजम ने उपरो्क्त संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षो से चिरमिरी में कुछ लोगो ने कालरी में काम करने वाले श्रमिको को ब्लैकमेल कर उनसे पैसो की उगाही करने तथा पैसा नही मिलने पर उनके विरुद्ध अनाप शनाप शिकायत करने का धंधा कर रहे है । मजे की बात यह है कि एसईसीएल प्रबंधन भी इनकी बातों को बिना किसी जाँच के मानकर अपने ही श्रमिको को प्रताड़ित करने का कार्य कर रहा है ।
