Advertisement Carousel

अब कई वार्डों में विद्दुत कनेक्शन लेना होगा आसान, चिरमिरी में विद्दुत विस्तार के 33 परियोजनाएं हुई स्वीकृत – महापौर रेड्डी

चिरमिरी / चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में अब छत्तीसगढ़ राज्य विद्दुत मण्डल के बिजली कनेक्शन लिया जा सकेगा। इस सम्बंध में किये गये प्रयासों की जानकारी देते हुए महापौर के. डोमरू रेड्डी ने बताया है कि नगर पालिक निगम के पहल पर सीएसईबी से मुख्यमंत्री शहरी विद्दुतीकरण योजना के तहत् चिरमिरी के 33 अलग-अलग प्रोजेक्ट की स्वीकृत मिल गई है, जिनके लिए हम काफी दिनों से प्रयासरत् थे। जिसमें अब जल्द ही काम प्रारम्भ कर दिया जायेगा। अब चिरमिरी में सीएसईबी के विद्दुत कनेक्शन लेने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

महापौर के. डोमरू रेड्डी नें बताया कि वार्ड क्रमांक एक साजापहाड के कारीमाटी के लिए 10 लाख 48 हजार 863, गोड़पारा के तीन कार्यों के लिए 27 लाख 59 हजार 30 रूपये, साजापहाड़ में 11 लाख 57 हजार 133, साजापहाड़ चारपनिया में 10 लाख 52 हजार 223, वार्ड – 30 में 15 लाख 3 हजार 670, वार्ड – 38 में 14 लाख 59 हजार 220, छोटाबाजार में 8 लाख 39 हजार 334, पोड़ी मार्केट में 9 लाख 69 हजार 342, डोमनहिल बस स्टैण्ड में 7 लाख 80 हजार 419, गोडपारा में 9 लाख 73 हजार 905, हल्दीबाड़ी के सरगुजा समिति में 40 लाख 3 हजार 507 एवं शनिचरी बाजार क्षेत्र के लिए 3 लाख 26 हजार 291 की स्वीकृति प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा वार्ड – 27 के पोखरी दफाई के लिए 40 लाख 905, डोमनहिल सोनामनी नाका के पास के लिए 28 लाख 2 हजार 782, वार्ड क्रमांक – 02 प्रेम नगर में 31 लाख 4 हजार 912, वार्ड क्रमांक – 15 के टंकी देवल्ला दफाई के लिए 9 लाख 681, जी.एम. कॉम्पलेक्स मार्केट के लिए 31 लाख 4 हजार 952, वार्ड – 30 बडाबाजार टिकरापार के लिए 8 लाख 75 हजार 151, वार्ड – 29 के इंदिरा नगर में 52 लाख 2 हजार 442, बड़ा बाजार मेन रोड में 7 लाख 51 हजार 755, रेल्वे स्टेशन रोड हल्दीबाडी में 9 लाख 16 हजार 419, वार्ड क्रमांक – 6 के 44 क्वार्टर पोडी में 8 लाख 61 हजार 233, कटहरपारा में 9 लाख 9 हजार 398 ₹, वार्ड – 17 बगनच्चा दफाई में 8 लाख 27 हजार 898, वार्ड – 1 के भुरकुण्ड घाट में 9 लाख 97 हजार 967 ₹, लोडिंग दफाई में 9 लाख 29 हजार 831, वार्ड – 40 में 7 लाख 88 हजार 63, पल्थाजाम में 9 लाख 86 हजार 532 एवं 9 लाख 79 हजार 165, वार्ड – 38 में 7 लाख 97 हजार 405 तथा वार्ड – 40 में 3 लाख 93 हजार 925 नगर निगम चिरमिरी के द्वारा शहर के अलग-अलग वार्डों के लिए बनाये गये कार्ययोजना के मुताबिक सीएसईबी द्वारा इस्टीमेट बनाकर अग्रिम कार्यवाही की स्वीकृति मिली चुकी है। जिस पर जल्द ही टेण्डर प्रक्रिया के साथ वार्डों में आम आदमी के जरूरत वाले बहुप्रतीक्षित मॉंग पूरा करते हुए घरेलू बिजली विस्तार की परियोजना पूरी होने जा रही है ।महापौर रेड्डी के सार्थक प्रयास से शहरवासियों को विद्धुत कनेक्शन लेने मे अब परेशानी नही होगी।

error: Content is protected !!