Advertisement Carousel

रॉयल बस में लगी भीषण आग, खंडगवा के छापर में लगी आग, जान बचा भागे यात्री … देखें वीडियों

कोरिया / रायपुर से बैकुण्ठपुर आ रही रॉयल बस खंडगवा से पहले ग्राम छापर के पास आग लगने की वजह से जलकर खाक हो गया। घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है और बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। आग लगने की वजह बस की ब्रेक शू का पकड़ना बताया जा रहा है।

आपको बता की यह घटना आज सुबह 11 बजे की है जब रायपुर से बैकुण्ठपुर की ओर आ रही रॉयल बस खंडगवा से ठीक 3 किलो मीटर पहले ग्राम छापर के मोड़ में अचानक आग लगने की वजह से जलकर दढ़कने लगा। यात्रियों को जैसे इस बात की भनक पड़ी यात्रियों में अफरा – तफरी सी मच गई, यात्री अपनी जान बचाकर भागने लगे।

फ़िलहाल बस में लगी आग पर काबु पा लिया गया है और बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है।

error: Content is protected !!