कोरिया / जिले के विकासखण्ड भरतपुर के दूरस्थ वनांचल के ग्राम कटवार में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत कटवार एवं देवशील सहित आसपास के ग्रामीणों ने उत्सापूर्वक भाग लिया। शिविर में अधिकारियों द्वारा लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत कटवार में 4 करोड 25 लाख 25 हजार रूपये की लागत से दो उच्चस्तरीय पुल बनाने पर ग्रामीणों ने राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि विकासखंड भरतपुर और सोनहत को जोडने वाली पुल नहीं होने के कारण उन्हें वर्षा ऋतु में परेशानियों का सामना करना पडता था। अब दो पुलों के निर्मित होने से उन्हें विकासखंड भरतपुर और सोनहत आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। अब वे आसानी से आवागमन कर सकेंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने उनकी खुशी में शामिल होकर बच्चों और ग्रामीणों के साथ फोटो खिंचवाया।
कलेक्टर श्री दुग्गा ने शिविर को संबेाधित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा लोगों की मदद के लिए तत्परतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। जरूरतमंद और पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जागरूक व्यक्ति ही योजनाओं का लाभ लेने में आगे होते है। उन्होने अन्य लोगों को भी जागरूक होने का आग्रह किया। उन्होने योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ उठाने की भी बात कही। कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि लोग अपनी मांगों और समस्याओं के निदान के संबंध में जिला जनदर्शन और कलेक्टर कार्यालय जाते है। जिससे उन्हें आर्थिक हानि के साथ साथ उनकी समय भी खराब होता है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां मौके पर ही लोगों की निराकरण योग्य मांगों और समस्याओं का निराकरण किया जाता है। इस अवसर पर उन्होने कई लोगों के विभिन्न मांगों और समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाई। उन्होने कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए षिक्षा आवष्यक होती है। शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है। उन्होने प्रत्येक स्कूल जाने योग्य बच्चों को षाला भेजने की भी समझाईश दी।
कलेक्टर श्री दुग्गा ने स्कूली बच्चों द्वारा सोलर लाईट की मांग को गंभीरता से लिया और क्रेडा विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर सोलर लाईट लगाने हेतु आवश्यक प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। तत्पष्चात कलेक्टर श्री दुग्गा में शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मात्र 200 रूपये की पंजीयन शुल्क पर 39 महिलाओं को भरा हुआ गैस सिलेंडर, दो बर्नर वाला चूल्हा, रेग्युलेटर गैस कनेक्शन प्रदान किया और उन्होने गैस कनेक्षन का सावधानी पूर्वक और नियमित उपयोग करने की सलाह दी। इस संबंध में उन्होने कहा कि विस्तारित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की सभी महिलाओं, तेंदूपत्ता संग्राहकों, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंत्योदय योजना के हितग्राहियों तथा अत्यंत पिछडा वर्ग के लोगो को उज्जवला योजना का लाभ दिया जायेगा। इस हेतु उन्होने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि आयुश्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत जिले के गरीब एवं साधनहीन परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान किया जायेगा। आयुश्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत सभी पात्र परिवारों को अनेक बीमारियों में 5 लाख रूपये (प्रति परिवार प्रति वर्ष) तक के ईलाज की सुविधा देश के किसी भी अनुबंधित चिकित्सालयों में प्राप्त होगी। इस हेतु उन्होनें सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना की सूची के आधार पर परिवारों का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छोटेे-छोटे बीमारियों से पीडित ग्रामीणो का निःशुल्क जाॅच एवं उपचार के साथ साथ दवाईयां निःशुल्क प्रदान की गई। इसी तरह पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भी पशु में होने वाले विभिन्न बीमारियों की उपचार हेतु किसानों को निःशुल्क दवाई, कृषि विभाग द्वारा कृशकों को उन्नत प्रजाति के मक्का बीज का किट वितरण किया गया।
शिविर में ग्राम पंचायत कटवार की सरपंच श्रीमती फुलबसिया बाई और देवशील के सरपंच जयकरण सिंह, भरतपुर अनुभाग के अनविभागीय अधिकारी राजस्व रवि राही, जनपद पंचायत भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेन्द्र सोनवानी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन लाल सिंह परस्ते सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, आस पास के ग्रामों के जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
