कोरिया / जिले के झगड़ाखाड़ थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक में सेंध मारी के प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
झगड़ाखाड़ थाना क्षेत्र के नई लेदरी सेंट्रल बैंक में सेंध मारी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि बीते दिन एक अज्ञात युवक ने सेंट्रल बैंक की खिड़की तोड़कर बैंक के अंदर घुस गया और चोरी करने का प्रयास किया, हालाँकि आरोपी के हाथ कुछ नहीं लगा। वही जब सुबह बैंक के कर्मचारी बैंक पहुचे तो वहाँ बैंक का खिड़की टुटा हुआ पाया, साथ ही बाकी सामान भी बिखरे पड़े मिले। मौके को देखकर कर्मचारियों को समझते देर नहीं लगी की किसी चोर द्वारा चोरी का प्रयास किया है।
मामले को भांपते हुए बैंक कर्मियों ने तत्काल लाकर की जाँच की जहां लॉकर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुचा था। वही बैंक कर्मियों द्वारा इस घटना की जानकारी थाना झगरखण्ड पुलिस मौके पर पहुचकर दी गई। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच करना प्रारंभ किया और पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 48 घन्टे के अंदर बैकुंठपुर के महलपारा इलाके से संदेह के अधार पर शम्भू को पूछ ताछ की, जहाँ शम्भू द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया, वही अब आरोपी के विरुद्ध अपराध 72/18 धारा 457, 380, 511, 427 भादवि एवं लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3, 4 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड में भेजा गया।
