कोरिया / नपा शिवपुर चरचा के विवेकानंद आवासीय परिसर में खड़ी सूमो गोल्ड अचानक धु धु कर जलने लगी, आग इतना भयानक रूप में था कि देखते ही देखते वाहन जलकर राख हो गया।
जब तक इस बात का लोगों को पता लगता तब तक तो आग अपने शबाब पर था हालांकि बाद में स्थानीय लोगों व चरचा रात्रि गस्त पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुँच लगी आग को बुझा दिया गया। खैर जब तक सूमो गोल्ड वाहन में कुछ भी नही बचा था। यह वाहन संतोष मिंज की बताई जा रही है और बिजली के शार्टसर्किट की वजह से यह आग लगना बताया जा रहा है।
