बलरामपुर / रामानुजगंज – अजजा प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ग्राम पंचायत गम्हरिया के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता रमजान अंसारी के घर उनके पुत्री के विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर एक नए जीवन की शुरुवात पर आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं ग्राम पंचायत गम्हरिया के इतिहास में कक्षा 10 में सर्वाधिक 87.05% अंक अर्जित कर अपने माता पिता एवं पंचायत तथा स्कूल सहित इस क्षेत्र का नाम रौशन करने वाली मेधावी छात्रा कु.प्रमिला यादव पिता बालकेश्वर यादव को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि 87.05% अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाली छात्रा कु.प्रमिला यादव कोई और नहीं बल्कि भाजयुमो शोसल मीडिया प्रभारी अशर्फी यादव एवं नरेश यादव की कजिन है, उनकी इस उपलब्धि से पूरा क्षेत्र गौरांवित है, एक बार पुनः बधाई….तत्पश्चात राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम क्षेत्र के दिग्गज और एवं जाने माने शख्सियत मोइनुद्दीन अंसारी (गवटिया) के घर जाकर उनसे मुलाकात की एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कि।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष, राजकुमार यादव, स्थानीय समिति के अध्यक्ष मंजूर आलम एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नरेश यादव, सहित ग्राम पंचायत गम्हरिया के समस्त भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।